
नई दिल्ली/दि.१९ – टीवी का सबसे विवादित और पॉपुलर शो बिग बॉस(BIG BOSS) का 14वां सीजन जल्द ऑनएयर होने वाला है. लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी सावधानी बरती गई है. इस बार नागिन 4 एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन हाल ही में खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया’ में नजर आईं थी. अब वह बिग बॉस 14 का हिस्सा हो सकती हैं. वह अक्सर कहती थीं कि वह इस शो के लिए फिट नहीं है, लेकिन अब वह इल चैलेंज को स्वीकार करेंगी. पवित्रा पुनिया को बिग बॉस 14 के घर में संभावित एंट्री कर सकती हैं. पवित्रा बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप में रहने के वजह से चर्चा में रहीं थी. हालांकि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया. सलमान खान इस शो को होस्ट करते हैं और यह 3 अक्टूबर से ऑनएयर होगा. इसमें एक्ट्रेस और मॉडल नेहा शर्मा शामिल होंगी. नेहा शर्मा आखिरी बाह बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई दी थीं. एक्टर ईजाज खान भी इस शो का संभावित हिस्सा होंगे. वह टीवी के पॉपुलर चेहरा होने के साथ-साथ अक्सर विवादों में रहते हैं. वह एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया. नैना सिंह स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट और विनर रहीं नैना सिंह भी बिग बॉस 14 का हिस्सा हो सकती हैं. इस शो से पहले प्रिंस नरुला और प्रियांक शर्मा भी बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे. ये दोनों काफी चर्चा में रहे थे.ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उलाल भी इस शो का हिस्सा हो सकती हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी पहली फिल्म की थी. लेकिन इसके बाद वह गायब हो गई थी. उन्होंने अब कमबैक कर लिया है. इनके अलावा, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर कुमार सानू के बेटे कुमार जानू भी बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकते हैं, खबर थी कि मेकर्स ने पहले आदित्य नारायण को अप्रोच किया था, लेकिन उनके मना करने के बाद कुमार जानू से बात की गई.