मनोरंजन

एकता कपूर के ओटीटी सहित सात के खिलाफ एफआईआर

अश्लीलता फैलाने का आरोप

मुंबई ./दि.१० – अश्लील सामग्री प्रसारित करने के आरोप में एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी समेत सात ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफार्म और दो पोर्न वेबसाइट के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर विभाग ने एफआईआर दर्ज की है. मामले में अश्लील सामग्री बनाने वाले प्रोड्नशन हाउस, निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और क्रू मेंबर्स को भी आरोपी बनाया गया है. इस मामले में आईपीसी, आईटी और महिलाओं का अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, पिछले दिनों मुंबई से सटे पालघर इलाके में एक शख्स द्बारा महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने और फिर उनका अश्लील वीडियों बनाकर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पोर्नसाइट पर बेचने का मामला सामने आया था. इसके बाद एक शख्स ने इस तरह की अश्लील सामग्री बनाने वालों के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच कर आल्ट बाजाली, हॉटशॉट, पिलजमूवीज/फेनिओ/कुकू/नियोपिल्नस, अल्लू/हॉटमस्ती, चीकूफ्ल्निस, कुकू, प्राइम फ्ल्निस के अलावा अश्लील सामग्री प्रसारित करने वाली वेबसाइट ए्नस वीडियोज और पोर्न हब वेबसाइट के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. एक अधिकारी ने बताया कि, मामले में आईपीसी की धारा २९२ के साथ आईटी एक्ट की धारा ६७,६७ (ए) और महिलाओं की गलत छवि पेश करने के आरोप में संबंधित कानून की धारा ३,४ के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

ओटीटी प्लेटफार्म और विभिन्न बेवसाइट्स पर अपलोड की गई सामग्री बेहद अश्लील है. इसके प्रसारण के लिए संबंधित एजेंसियों द्बारा किसी तरह का सर्टिफिकेट भी नहीं लिया गया है. एक अधिकारी के मुताबिक मोबाइल के जरिए बडी आसानी से लोग इस तरह की अश्लील सामग्री तक पहुंच रहे हैं. युवाओं पर इसके घातक परिणाम हो सकते हैं. इसीलिए ओटीटी प्लेटफाम्र्स और वेबसाइट्स के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

Back to top button