
नई दिल्ली/दी.२३- बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ धमाका मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है। इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर हॉलिवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को साउथ इंडियन फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ जबरदस्त टक्कर देती नजर आ रही है। ‘पुष्पा’ के हिन्दी वर्जन ने जहां बुधवार को 3.50 करोड़ रुपये की कमाई है। वहीं ‘स्पाइडमैन’ ने छठे दिन यानी मंगलवार को करीब 0.5-11 करोड़ रुपये की कमाई की है।बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा- द राइज’ के हिंदी वर्जन ने मंगलवार को 3.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक करीब 23 .30 करोड़ की कमाई कर ली है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 दिनों में सभी ‘पुष्पा’ (सभी भाषा) की कुल कमाई 140 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। जबकि ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ (Spider-Man: No Way Home) ने 6 दिनों में 131 करोड़ का बिजनस किया है।अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा’ को फैन्स का दबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में आइटम सॉन्ग में सामंथा रुथ प्रभु भी नजर आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चर्चा है कि इस फिल्म के लिए जहां अल्लू अर्जुन ने 50 करोड़ रुपये की फीस ली है। वहीं कहा यह जा रहा है कि अपने रोल के लिए रश्मिका को 8 से 10 करोड़ रुपये फीस मिली है। आइटम सॉन्ग के लिए सामंथा को 1.5 करोड़ रुपये देने की बात सामने आ रही है।