अमरावतीमनोरंजनमहाराष्ट्र

‘सत्यशोधक’ के लेखक जलमकर ने दर्यापुर में सदिच्छा भेंट

छात्रों से किया संवाद

दर्यापुर/दि.19– राष्ट्रपिता महात्मा फुले के जीवन पर आधारित सत्यशेाधक मराठी फिल्म सर्वत्र प्रदर्शित हुई है. इस फिल्म को दर्शकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है. महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि देश के सभी सिनेमाघर में यह फिल्म दिखाई जा रही है. इस फिल्म के लेखक व डायरेक्टर प्रा.नीलेश जलमकर ने हाल ही में दर्यापुर में सदिच्छा भेंट दी. यह फिल्म देखने तहसील के राष्ट्रीय विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय तोंगलाबाद, शिवाजी संस्था द्वारा संचालित जे.डी.पाटील महाविद्यालय दर्यापूर व आदिवासी आश्रम शाला सातेगांव के विद्यार्थी दर्यापुर के ड्रीम सिनेमा थिएटर में बडी संख्या में उपस्थित थे. इस समय लोक कल्याण शिक्षण संस्था के अध्यक्ष श्रीरंग पाटील अरबट के हाथों फिल्म के लेखक व दिग्दर्शक प्रा.नीलेश जलमकर का सपत्नीक सत्कार किया गया. शिक्षक व विद्यार्थी तथा पालक यह फिल्म अवश्य देखें, यह आह्वान प्रा.जलमकर ने किया. इस समय लोक कल्याण शिक्षण संस्था के सचिव प्रा.गुलाबराव पलसकर, खरीदी विक्री संघ के संचालक डॉ.दिनकरराव गायबोले, जे डी पाटील कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अतुल बोडखे, गजाननराव देशमुख, नवेद सय्यद,अमोल कंटालेे,आदेश खांडेकर, राहुल जलमकर,अरविंद जलमकर,नागोराव जलमकर, रमेश जऊलकार, केशवराव जलमकार, रामराजा जऊलकार, दत्ता जलमकर,मुकुंद नितोने, रामकृष्ण बाभलीकर, प्रमोद काले,प्रा.सुरेंद्र शेजे,प्रा.विजय येलकर,प्रा,नंदकिशोर गोपकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button