कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का 46 साल की आयु में निधन
पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया शोक
नई दिल्ली/दि.२९-कन्नड़ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक पुनीत राजकुमार का निधन हो गया है. पुनीत राजकुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शुक्रवार को बेंगलुरु के बिक्रम अस्पताल में करीब साढ़े 11 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी. पुनीत राजकुमार ने 46 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा, दुर्भाग्य ने हमसे बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता पुनीत राजकुमार को छीन लिया है. यह उम्र जाने की नहीं है. आने वाली पीढ़ियां उन्हें उनके कामों अद्भुत व्यक्तित्व के लिए याद करेंगी. उनके परिवार प्रशंसकों को मेरी श्रद्धांजलि, ओम शांति. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के परिवार, दोस्तों प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. बहुत जल्द चले गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के साथ ही मलयालम, तमिल तेलुगु फिल्म उद्योगों के फिल्मी सितारों ने भी पुनीत के निधन पर शोक व्यक्त किया है.