इंदिरा गांधी के लुक में लारा दत्ता को पहचानना है मुश्किल
एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार को दिया क्रेडिट
मुंबई/दि. 5 – अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद अगर सबसे ज्यादा ध्यान किसी ने आकर्षित किया तो वह हैं एक्ट्रेस लारा दत्ता. लारा दत्ता इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. इंदिरा गांधी के लुक में लारा दत्ता को पहचानना ट्रेलर में काफी मुश्किल भरा रहा था. अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर लारा कहती हैं कि वह खुदको शीशे में नहीं पहचान पाई थीं.
लारा दत्ता को नहीं लगा था कि वह इंदिरा गांधी का किरदार बड़े पर्दे पर निभा पाएंगी, लेकिन अक्षय कुमार की बदौलत उन्हें यह किरदार मिला और वह इसका पूरा क्रेडिट अक्षय कुमार को देती हैं. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में लारा दत्ता ने अपने लुक पर बात करते हुए कहा- पिछले साल अक्षय ने मुझे इस किरदार को निभाने का ऑफर दिया था. उन्होंने बताया था कि वह फिल्म बेल बॉटम के लिए कास्टिंग कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल में निभाऊं.
एक्ट्रेस बताती हूं यह सुनकर वह हैरान रह गई थीं. वह कहता हैं- यह सुनकर मैंने कहा कि यह किरदार मैं निभा सकूंगी इसके बारे में तुमने कैसे सोच लिया, क्योंकि असल जिंदगी में हमारी कोई ही चीज मैच करती होगी. लेकिन क्लियर थे कि वह सब मैनेज कर लेंगे और उन्हें एक ऐसे कलाकार की जरूरत है जो किरदार के बॉडी लैंगवेज को जस्टिफाई कर सके. इसका मैं पूरा क्रेडिट अक्षय को देती हूं क्योंकि उन्हें मुझमें वो दिखाई दिया, जो मुझे पहले नहीं दिखा था. लारा दत्ता इस किरदार को निभाने के लिए काफी उत्साहित थीं. उनका कहना है कि उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश की है. लारा ने आगे कहा- कोई भी अभिनेता स्क्रीन पर इंदिरा गांधी जैसे प्रतिष्ठित चरित्र को निभाने के लिए उत्सुक रहता है. एक बार जब मैं इस रोल को निभाने के लिए तैयार हो गई, तब मेरे सामने स्क्रीन पर उनकी तरह दिखने की एक बड़ी जिम्मेदारी थी.
उन्होंने कहा कि हमने विक्रम गायकवाड़ के साथ इस पूरे लुक को बनाने के लिए काम किया. उन्होंने पहले मेरे चेहरे का पूरा सांचा बनाया और उसके बाद प्रोस्थेटिक्स किया. प्रोस्थेटिक्स से परे, चेहरे की उम्र बढ़ने, झुर्रियों के लिए बहुत काम किया गया था. विशेष रूप से उनके बालों को लेकर. निश्चित रूप से, इंदिरा गांधी के बाल जो थे वह उनके व्यक्तित्व का एक हिस्सा थे. हमने यह सब एक साथ किया और एक लुक टेस्ट किया और उसका परिणाम देखकर हम हैरान थे. मैं खुद को आइने में नहीं पहचान सकी.