कंगना रनौत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
क्या ये फिल्म है तनु वेड्स मनु का तीसरा पार्ट?

नई दिल्ली/दि. 13 – बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. किसी भी विषय पर आधारित फिल्म हो, कंगना अपने रोल में पूरी तरह से ढल जाती हैं. ऐसे में कंगना की एक और नई फिल्म की जानकारी सामने आई है. इस बार कंगना एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ पर्दा शेयर करती नजर आने वाली हैं.
बीते काफी दिनों से ये खबर सामने आ रही थी कि कंगना और नवाजुद्दीन साथ में काम कर सकते हैं. लेकिन अब इस पर आधिकारिक मुहर आखिरकार लग ही गई है.
हाल ही में कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें नवाजुद्दीन नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है कि टीम में आपका स्वागत है सर नवाजुद्दीन सर. टीकू वेड्स शीरू.
कंगना के इस पोस्ट से साफ हो गया है कि नवाज अब पहली बार एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में अब फैंस के लिए बहुत खुशी की बात है कि दो मझे हुए कलाकार एक साथ काम करेंगे. इस खास ऐलान के बाद अब कंगना के पोस्ट पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.