मनोरंजन

करिश्मा प्रकाश के खिलाफ एनसीबी ने दर्ज किया केस

घर से मिली थी हशीश और सीबीडी ऑयल की 3 बोतल

मुंबई./दि.३०– अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के खिलाफ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने केस दर्ज कर लिया है. करिश्मा के वर्सोवा स्थित घर पर छापेमारी के दौरान मंगलवार को एनसीबी ने 1.7 ग्राम हशीश बरामद लिया था.इसके अलावा उनके घर से सीबीडी ऑयल की तीन बोतल भी बरामद हुई थी. जिसके बाद उन्हें मंगलवार और बुधवार को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वे नहीं पहुंची. गुरुवार को एनसीबी ने नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) कानून के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. मामले में करिश्मा को गिरफ्तार भी किया जा सकता है. फिलहाल वे कहां है, एनसीबी अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है. करिश्मा के घर से बरामद ड्रग्स ज्यादा नहीं है लेकिन आरोपी साबित होने पर एक साल सश्रम कारावास और 10 हजार रुपए जुर्माना तक की सजा हो सकती है. एनसीबी ने जब करिश्मा के घर छापा मारा था, वे वहां मौजूद नहीं थी इसलिए घर के बाहर पूछताछ के लिए हाजिर रहने का समन चिपका दिया गया था.

Related Articles

Back to top button