20 वीं राज्य बालनाट्य स्पर्धा में पिपल्स कला मंच की प्रस्तुति
‘बाहुलीचे लगीन’, ‘खेळण्यातील गेम’ ने बटोरी प्रशंसा
चांदुर रेल्वे/दि.18– महाराष्ट्र शासन के सांस्कृतिक कार्य संचालनालय द्वारा अमरावती के सिपना कॉलेज में शुरु 20 वीं राज्य बालनाटय स्पर्धा में पिपल्स कला मंच और पंचायत समिति चांदुर रेल्वे के गट साधन केंद्र द्वारा प्रस्तुत बाहुलीचे लगीन और खेळण्यातील गेम ने स्पर्धा को दिलचस्प बना दिया. श्याम पेठकर लिखित और विवेक राउत के निर्देशन में बाहुलीचे लगीन नाटक प्रस्तुत किया गया. गांव-देहात में खेले जाते पुराने गुड्डे-गुडियों के खेल में विवाह के रिती-रिवाज प्रस्तुत करते हुए प्रहसन के माध्यम से समाज की अनिष्ट परंपराओं पर कटाक्ष किया गया.
कलाकरों के रूप में नीलय कांबले, आरूष देवके, पीयूष गावंडे, विधिशा खडसे, अनुष्का सूर्यवंशी, वंशिका डोंगरे, कौतुक डोंगरे, ईश्वरी वरठे, प्रबुद्ध वानखेडे, श्रद्धा गवली, पूजन वांडरे, सोहम वंजारी, नयन घोडेस्वार, परी गाडघे, मनस्वी मूल्य, शिवम जाधव, प्रीत मंडलिक, संस्कार शेलके, डेविड गुंडाले, सर्वज्ञ निकम, आनंदी उघडे, रोहिणी आखरे, कृतज्ञ कांबले, लावण्य गाढवे, ओम गुडघाणे, साई गुडघाने, राज वानरे, रोहन थेटे, पूर्व धांडे ने अभिनय किया.