मनोरंजन

नोएडा परिसर में २० हजार प्रवासी श्रमिकों के रहने की कर रहे प्रावधान

फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी

मुंबई/दि.२४– नोएडा में बीस हजार प्रवासी श्रमिकों के रहने की व्यवस्था करने की जानकारी फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने दी है. लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके घर भेजने में सहायता करने को लेकर प्रशंसा पाने वाले सूद ने यह खबर इंस्टाग्राम (Instagram) पर साझा की.उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पहल ‘प्रवासी रोजगार’ के तहत इन श्रमिकों को नोएडा के कपड़ा कारखानों में रोजगार भी दिलाया गया है. सूद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मुझे खुशी है कि अब 20,000 प्रवासी श्रमिकों के रहने की व्यवस्था कर रहा हूं. इन श्रमिकों को प्रवासी रोजगार के तहत नोएडा के वस्त्र कारखानों में रोजगार भी दिलाया गया है.एनएईसी अध्यक्ष ललित ठकराल (Lalit Thakral) की सहायता से हम सब मिलकर चौबीस घंटे प्रवासी रोजगार के लिए काम कर रहे हैं. सूद ने यह भी आश्वासन दिया कि श्रमिकों को स्वच्छ आवासीय सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. सूद ने देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार हासिल करने में मदद के लिए हाल ही में एक ऐप भी जारी किया था.

Related Articles

Back to top button