मनोरंजन

गरीब बच्चों को वर्चुअली पढ़ाती है आर. माधवन की पत्नी

कोरोना काल में बेहतर उपक्रम

नई दिल्ली/ दि. 30 – बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के मशहूर अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों लॉकडाउन के बीच घर में हैं जहां वो अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. इस बीच एक्टर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिस वजह से एक्टर का पूरा परिवार चर्चा में आ गया है. जी हां, इस वीडियो में माधवन की पत्नी सरिता बिरजे (Sarita Birje) नजर आ रही हैं.
एक्टर ने जो वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में एक्टर की पत्नी सरिता बिरजे गरीब बच्चों को वर्चुअली पढ़ाती हुई नजर आ रही हैं. आर माधवन अपनी पत्नी को ये काम करते देख बेहद खुश हैं. जहां एक्टर ने अपनी इस खुशी को अपने सभी फैंस के साथ शेयर किया है. एक्टर ने अपनी पत्नी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर कहते हैं कि “जब आपकी पत्नी देश के गरीब बच्चों को पढ़ाए और आप पूरी तरह से अक्षम और बेकार महसूस करें.”
आर माधवन की पत्नी सरिता शुरुआत से ही ग्‍लैमर की दुनिया से दूर रहना पसंद करती हैं. जिस वजह से वो बच्चों को पढ़ाती हैं. एक्ट्रेस की पत्नी ये काम पिछले कई साल से कर रही हैं. जहां वो बच्चों को हिंदी, इंग्लिश और मराठी पढ़ाती हैं. आर माधवन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं एक्टर के फैंस उनसे कह रहे हैं कि आप भी कोई नया काम अपने लिए देखिए लॉकडाउन में क्या करेंगे”
आपको बता दें, कुछ दिनों पहले ही आर माधवन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘फरहान को रैंचो को फॉलो करना था और वायरस उन्हें फॉलो कर रहा था. इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया लेकिन ऑल इज वेल और कोविड भी जल्द ही कुएं में गिरेगा. मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं.’ वहीं हाल ही में एक्टर ने मुंबई पुलिस का भी एक ट्वीट को रीट्वीट किया था. जिसे लेकर उन्हें पुलिस ने बहुत ही प्यारा जवाब दिया था. एक्टर की फिल्मों की बात करें तो वो बहुत जल्द हमें अपनी अगली फिल्म रॉकेटरी’ में नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button