मनोरंजन

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में राधे का कलेक्शन रहा 65 लाख

मुंबई/दि.१५ – सलमान खान की फिल्म राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई दुनियाभर में देखी जा रही है. अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सलमान खान की कोई फिल्म इंडियन थियेटर में रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन दुबई से लेकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तक में पहले और दूसरे दिन फिल्म ने औसत से बेहतर बिजनेस किया है.
मिली रिपोर्ट के मुताबिक राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के दूसरे दिन का ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन से 55 फीसदी ज्यादा रहा. ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस की दूसरे दिन की रिपोर्ट के मुताबिक 69 स्क्रीन का कलेक्शन 74,966 डॉलर यानी 54.93 लाख रहा. वहीं न्यूजीलैंड में 26 स्क्रीन का कलेक्शन 13,607 डॉलर यानी 9.97 लाख रहा. कुल मिलाकर 64.9 लाख का बिजनेस हुआ, जबकि पहले दिन यह आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया बॉक्स ऑफिस पर 48,706 डॉलर यानी 35.77 लाख रहा. न्यूजीलैंड में 8,258 डॉलर यानी 6.05 लाख रहा. कुल 41.67 लाख का कलेक्शन रहा. हालांकि पहले दिन के मुकाबले कुछ स्क्रीन्स पर दूसरे दिन कलेक्शन में बढ़ोत्तरी भी हुई. वहीं सलमान खान का जादू ्नश्व में भी दिखा. यूएई में फर्स्ट ग्लोबल प्रीमियर पर सलमान खान की फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक राधे ने 40 लाख डॉलर यानी 2.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.लगभग एक साल के इंतजार के बाद फाइनली राधेर्‍ योर मोस्ट वांटेड भाई ईद के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई. जैसी उम्मीद थी, फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉस मिला. इंडिया में तो फिल्म थियेटर में रिलीज नहीं हुई, लेकिन ओवरसीज में सलमान खान का दम पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दिख गया. ये दबदबा दूसरे दिन भी कायम रहा. इंडिया में सलमान खान को लेकर दीवानगी का आलम यह था कि 13 मई को दोपहर 12 बजे प्रीमीयर के समय लगभग 1.5 मिलियन लोगों ने ंर्श्वश्व 5 पर लॉग कर लिया था और भारी ट्रैफिक की वजह से जी 5 का सर्वर ही क्रैश हो गया.

Related Articles

Back to top button