मनोरंजन

कॉमेडी हॉरर फिल्म भूत पुलिस में नजर आएंगे सैफ अली और अर्जुन कपूर की जोड़ी

पवन कृपलानी कर रहे दिग्दर्शन

मुंबई/दि.१– सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की जोड़ी फैंस के बीच एक कॉमेडी हॉरर फिल्म लेकर आ रही है. ये दोनों ही कलाकार फर्स्ट टाइम एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म का टाइटल है भूत पुलिस रखा गया है. पवन कृपलानी इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म से खासी उम्मीदें होगी. इस साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शरू की जाएगी. रमेश तौरानी और अक्षय पुरी द्वारा प्रड्यूस फिल्म को लेकर अर्जुन कपूर काफी उत्साहित हैं.
फिल्म में अर्जुन और सैफ गोस्ट हंटर्स की भूमिका में होंगे. दोनों ही स्टार कॉमिक रोल में देखना एक अलग ही अनुभव होने वाला है. अर्जुन और सैफ अली भूतों को पकडऩे वाली जोड़ी होगी, जो पहली बार इस तरह का रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर पवन ने कहा, हमलोग इस खौफनाक एडवेंचर कॉमेडी को लेकर काफी उत्साहित हैं और सैफ व अर्जुन इस टीम को जॉइन कर रहे हैं, जिसे लेकर हम काफी खुश हैं, क्योंकि ये लोग इस क्रेजी एंटरटेनर फिल्म के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. उन्होंने बताया कि दोनों ऐक्टर्स बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे और फिल्म की स्क्रिप्ट में उनके ट्ऱेडमार्क ह्यूमर का भी ध्यान रखा जाएगा.

Back to top button