नई दिल्ली/ दि. 6 – सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए हैं. इस बार वह अपनी नई फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. सोमवार को भूत पुलिस का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें सैफ अली खान के पीछे एक संत नजर आ रहे हैं. जिसके बाद से वह कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए हैं.
करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर भूत पुलिस का पहला पोस्टर शेयर किया था. वह विभूति के किरदार में नजर आने वाले हैं. करीना ने हॉरर कॉमेडी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- पैरानॉर्मल से डरे नहीं और विभूति के साथ ‘सैफ’ महसूस करें. पोस्टर में सैफ लैजर की जैकेट के साथ ब्लैक शर्ट पहने हुए नजर आ रहे थे. पोस्टर में सैफ के पीछे संत को देखकर यूजर्स सोशल मीडिया पर भड़क रहे हैं. वह मेकर्स पर हिंदुओं की भावनाएं को भड़काने का आरोप लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भूत पुलिस के पोस्टर पर सैफ के पीछे हिंदु साधु क्यों दिखाया गया है. लगता है तांडव से सैफ अली खान ने कुछ सीखा नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा- सैफ अली खान सच में भूत हैं. वह तांडव वेब सीरीज का हिस्सा थे जिसे बॉयकॉट किया गया था. वह थर्ड क्लास एक्टर हैं वह आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाना भी डिसर्व नहीं करते हैं.
-
पहले भी हुई हैं कॉन्ट्रोवर्सी के शिकार
सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव भी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनी थी. इस सीरीज को बॉयकॉट करने की मांग की गई थी. इस सीरीज में भी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया गया था. एक किरदार को भगवान शिव के किरदार में दिखाया गया था जिसकी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. वेब सीरीज को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद से तांडव से कुछ सीन्स काट दिए गए थे.
-
आदिपुरुष को लेकर हुई थी कॉन्ट्रोवर्सी
आदिपुरुष की अनाउंसमेंट के बाद सैफ अली खान ने कुछ ऐसा कह दिया था कि वह मुसीबतों का हिस्सा बन गए थे. उन्होंने रावण को जस्टिफाई किया था जिसकी वजह से वह विवादों में फंस गए थे.