मनोरंजन

सलमान खान ने KRK के खिलाफ दर्ज कराया केस

फिल्म राधे की छवि खराब करने का आरोप

 नई दिल्ली/ दि. 25 – सलमान खान ने कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया है. सलमान के वकीलों ने इस केस का नोटिस केआरके को भेज दिया है. केआरके पर उन्होंने सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म राधे की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. मुंबई (Mumbai) की एक कोर्ट में केआरके के खिलाफ एक सूट फाइल किया गया है जिसकी सुनवाई जल्द से जल्द करने की गुजारिश की गई है. 13 मई को जब सलमान खान की फिल्म रिलीज हुई थी तो दुबई में ये फिल्म देखने के बाद केआरके ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें इस फिल्म को इतना खराब बताया था कि वो इंटरवेल के बाद इसे देखने अंदर नहीं जा पा रहे थे और रो भी रहे थे. सलमान की फिल्म राधे के खिलाफ केआरके ने उनकी फिल्म रिलीज होने से पहले ही माहौल बनाना शुरू कर दिया था. वो पहले से ही अपने सोशल मीडिया पर इस तरह के पोल चलाने लगे थे कि राधे फ्लॉप हो जाएगी. इससे पहले भी वो सलमान की फिल्मों को ऐसे ही फ्लॉप बताते रहे हैं. जिनमें पिछली रिलीज रेस 3 और भारत जैसी फिल्में शामिल हैं. केआरके पिछले लंबे वक्त से सलमान खान को फ्लॉप एक्टर बताते हुए इस तरह के वीडियो डालते रहते हैं जिसमें कहा जाता है कि सलमान की फिल्में खराब होती हैं और वो काफी बार उकसाने वाले ट्वीट्स भी करते रहे हैं जिससे नाराज होकर सलमान के फैंस उन्हें ट्रोल करते हैं.

  • केस फाइल करना कितना सही?

सलमान ने इस तरह के मानहानि का केस फाइल करके एक नई परंपरा को जन्म दे दिया है. फिल्में रिलीज होती हैं और उन्हें रिव्यू करने की परंपरा दशकों से चली आ रही है. सलमान की राधे को मिक्स रिव्यू मिले हैं. किसी ने उनकी फिल्म को 4 स्टार भी दिए तो तो किसी ने आधा स्टार भी दिया. सलमान खान की तरफ से ही अपनी फिल्म को ब्लॉकबस्टर और रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली फिल्म करार दिया गया. ऐसे में अगर सलमान से सीखकर दूसरे स्टार्स भी फिल्मों के रिव्यू खराब देने के खिलाफ कोर्ट में केस करेंगे तो रिव्यूअर्स फिल्मों के रिव्यू करने में डरेंगे. इस अभिव्यक्ति से आजादी से जोड़कर भी देखा जाना चाहिए. खैर जो भी हो इस केस की जब कोर्ट में सुनवाई होगी और कोर्ट इस पर क्या फैसला देगी इससे आगे ये तय हो पाएगा कि स्टार्स के ऐसे मामलों को आगे भारत की कोर्ट्स में तवज्जो मिलेगी या नहीं?

Related Articles

Back to top button