13 हॉरर मूवी देखें और घर ले जाएं 95,000 रुपये
डरावनी फिल्में देखने का है शौक तो अब कमा सकते हैं इससे पैसा
मुंबई/दि.14 – अगर आपको डरावनी फिल्में देखने का शौक है तो आपके पास बड़ी राशि जीतने का मौका है. दरअसल, एक अमेरिकी कंपनी आपको अक्टूबर में 13 डरावनी फिल्में देखने पर 1300 अमेरिकी डॉलर (95,000 रुपये) देगी. इन फिल्मों को देखकर आपको फीडबैक देना होगा. FinanceBuzz कंपनी ‘हॉरर मूवी हार्ट रेट एनालिस्ट’ टाइटल वाले व्यक्ति को काम पर रखना चाहती है. इस व्यक्ति का काम अब तक की सबसे डरावनी फिल्मों में से 13 फिल्मों को देखना होगा. कंपनी ने एक रिलीज में कहा कि इस काम पर रखे गए व्यक्ति की हार्ट बीट को फिटबिट से रिकॉर्ड किया जाएगा.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस काम के जरिए असल में ये पता लगाना है कि क्या फिल्म के बजट का दर्शकों पर खास असर पड़ता है या नहीं. कंपनी की रिलीज में कहा गया, आने वाले डरावने सीजन के सम्मान में FinanceBuzz में हम ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या बड़े बजट वाली डरावनी फिल्में कम बजट वाली फिल्मों की तुलना में अधिक डरावनी होती हैं या नहीं. इसमें कहा गया कि आप 13 फिल्मों की लिस्ट के जरिए हमें ये पता लगाने में हमारी मदद करेंगे कि क्या किसी फिल्म का बजट आपके हार्ट बीट की रफ्तार को बढ़ाता या नहीं. इसके लिए फिटबिट के जरिए हार्ट बीट रिकॉर्ड की जाएगी.
इस काम के लिए चुने गए व्यक्ति को सॉ, एमिटीविले हॉरर, ए क्वाइट प्लेस, ए क्वाइट प्लेस पार्ट 2, कैंडीमैन, इंसिडियस, द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट, सिनिस्टर, गेट आउट, द पर्ज, हैलोवीन (2018), पैरानॉर्मल एक्टिविटी, एनाबेले फिल्मों को देखना होगा.
कंपनी की रिलीज में कहा गया है कि लोग कंपनी की वेबसाइट पर 26 सितंबर 2021 की मध्यरात्रि तक आवदेन कर सकते हैं. चुने गए उम्मीदवार का चयन एक अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा और ईमेल के जरिए उनसे संपर्क किया जाएगा. इसमें कहा गया कि चार अक्टूबर 2021 तक फिटबिट को भेजा जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार के पास नौ अक्टूबर 2021 से 18 अक्टूबर 2021 तक फिल्म देखने और असाइनमेंट को पूरा करने का समय होगा.
वहीं, ये इकलौता ऐसा काम नहीं है, जिसके लिए आपको फिल्में देखने और आराम करने की जरूरत है. इस साल जनवरी में अमेरिका में स्थित एक कंपनी ने नेटफ्लिक्स देखने और पिज्जा खाने के लिए लोगों को 500 डॉलर देने की पेशकश की थी. दरअसल, BonusFinder नाम की एक अमेरिकी वेबसाइट उन लोगों की तलाश कर रही थी, जो ‘प्रोफेशनल्स बींज वॉचर’ हों. अपनी वेबसाइट पर कंपनी ने लिखा, 2021 की एक कठिन शुरुआत के बाद और लॉकडाउन की वजह से BonusFinder की टीम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहती है. हम एक ऐसा काम लेकर आए हैं, जिसमें आपको नेटफ्लिक्स देखना और पिज्जा खाना होगा.