नई दिल्ली/ दि. 24 – बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस शबाना आजमी हाल ही में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं. जी हां, इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने बताया है कि वो ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान फ्रॉड का शिकार हो गई हैं. ट्वीट कर उन्होंने अपने साथ हुई इस पूरी घटना की जानकारी दी है. जिस वजह से अब एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं. आपको बता दे, एक्ट्रेस ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर रही थीं. जहां उनके साथ ये फ्रॉड हुआ. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट लिखते हुए बताया है कि ” मैंने लिविंग लिक्विड्ज को पहले ही पेमेंट कर दी थी. लेकिन उसके बाद भी मेरा ऑर्डर नहीं आया. इसके बाद मेरी कॉल्स भी उन्होंने उठाना बंद कर दी.” एक्ट्रेस ने अपने इस ट्वीट में अपने खाते से जुड़ी सारी जानकारी को भी साझा किया है.
आपको बता दें, शबाना के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. जहां उनसे कई लोग पुलिस में जाकर शिकायत करने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही कुछ लोग खुद भी उनकी मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. जहां कुछ लोगों ने कहा है कि ये सब इन दिनों आम हो गया है. लगातार लोगों के साथ ऐसे फ्रॉड होते रहते हैं. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की है जहां लोगों ने कहा है कि पैसे कौन पहले देता है.
एक्ट्रेस इस खबर को लेकर काफी चर्चा में आ गई हैं. अब देखना होगा इस मामले में वो पुलिस के पास जाती हैं कि नहीं. सोशल मीडिया के जरिए उन दिनों साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां लोग महंगी शराब, घड़ी, और मोबाइल दिखाकर लोगों को लूट लेते हैं. देखना होगा इस मामले में एक्ट्रेस अब अपना अगला कदम क्या लेती हैं. इसके पहले भी कई बॉलीवुड सितारे ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं, जिनमें अक्षय खन्ना, नरगिस फाखरी और करण सिंह ग्रोवर जैसे सितारे शामिल हैं. वहीं एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस हमें बहुत जल्द स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता के साथ अपनी फिल्म ‘शीर-कोरमा’ में नजर आएंगी.