क्या राज कुंद्रा मामले से शिल्पा शेट्टी की ‘हंगामा 2’ पर पड़ेगा असर?
नई दिल्ली/दि. 21 – बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सालों बाद बड़े पर्दे पर फिल्म ‘हंगामा 2’ के जरिए कमबैक कर रही हैं. शिल्पा 14 साल बार फिर से किसी फिल्म में एक्टिंग करती नजर आने वाली हैं. 23 जुलाई को डिज्नी + हॉटस्टार पर हंगामा 2 रिलीज होगी. लेकिन फिल्म रिलीज के पहले ही एक्ट्रेस पति राज कुंद्रा के जेल जाने के कारण से सुर्खियों में आ गई हैं.
सोमवार देर रात को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया था. ऐसे में अब सभी के मन में सवाल है कि राज के जेल जाने के कारण से क्या एक्ट्रेस की फिल्म हंगामा2 पर असर पड़ेगा.
निर्माता रतन जैन ने इस प्रकरण पर कहा है कि राज मामले से से किसी को हंगामा 2 की रिलीज़ में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. शिल्पा को नहीं उनके पति को गिरफ्तार किया गया है.शिल्पा फिल्म के कलाकारों में से एक हैं और उन्होंने फिल्म को लेकर अपने सारे काम किए हैं.
निर्माता के अनुसार मामले की जांच एजेंसी ने भी कहा है कि उन्हें शिल्पा की कोई सक्रिय भूमिका नहीं मिली है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे हमारी फिल्म में बाधा आनी चाहिए. यह दुखद है कि लोग उनका नाम घसीट रहे हैं जबकि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है.
इतना ही नहीं रतन जैन ने आगे कहा है कि हमने ईमानदारी के साथ एक अच्छी फिल्म बनाई है. ऐसे में लोग फिल्म को ‘शिल्पा शेट्टी विवाद’ के कारण नहीं बल्कि इसकी कहानी आदि के कारण देखेंगे. फिल्म को तय शेड्यूल के हिसाब से ही रिलीज भी किया जाएगा.
जैन आगे कहते हैं कि किसी भी मामले में शिल्पा की भागीदारी फिल्म को प्रभावित नहीं करती है. उन्होंने कहा है कि मैं अभी किसी का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन अतीत में मैंने बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है जिनके नाम ड्रग मामले में शामिल रहे हैं. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन कुछ भी साबित नहीं हुआ था. आज लोग सब भूल चुके हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा है कि राज को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन कुछ भी साबित नहीं हुआ है कि वह जो कुछ भी कर रहा था वह अवैध था. कानून और जांच एजेंसी अपना काम बखूबी कर रही हैं और सही निष्कर्ष सामने आएगा. इतना ही नहीं जैन ने कहा है कि मैंने अभी शिल्पा से संपर्क नहीं किया है, क्योंकि यह एक पारिवारिक मामला है और वह अपनी परेशानियों से गुजर रही है और मैं उसे परेशान नहीं करना चाहता हूं.