शूटर दादी चंद्रो तोमर का COVID-19 से निधन
‘सांड की आंख’ एक्ट्रेस तापसी- भूमि ने इस तरह दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली/ दि. 30 – देशभर में शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar Shooter Dadi) का निधन हो गया है. एक्ट्रेस की कहानी को 2019 में आई फिल्म ‘सांड की आंख’ में दिखाया गया था. चंद्रो तोमर पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की शिकार हो गई थीं. जहां मेरठ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जहां दादी चंद्रो तोमर उत्तर प्रदेश के बागपत में अपने परिवार के साथ रहती थीं.
इससे पहले मंगलवार को दादी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें सांस लेने में परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली 89 साल की निशानेबाज के ट्विटर पेज पर यह जानकारी दी गई है.
भूमि पेडनेकर ने चंद्रो तोमर संग खुद की फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हुए लिखा, “चंद्रो तोमर के गुजर जाने की खबर बेहद दुखद है. ऐसा लग रहा है जैसे मेरा एक हिस्सा चला गया हो. उन्होंने अपने रूल्स खुद बनाए और बाकी की लड़कियों को अपना सपना जीना सिखाया और उन्हें हिम्मत दी. इनकी लेगेसी इन्हीं लड़कियों के साथ जिंदा रहेगी. परिवार को संवेदनाएं. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे उन्हें जानने का मौका मिला और मैंने उनका किरदार निभाया.”
आपको बता दें, बचपन से ही दादी को निशानेबाजी का शोक था लेकिन उन्होंने 60 साल से अधिक उम्र में इस खेल को खेलना शुरू किया. जहां उन्होंने कई बड़ी और राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी जीतीं. उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है.
इस बीच ‘सांड की आंख’ फिल्म में चंद्रो तोमर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने उनके निधन पर दुख जताया है. जहां एक्ट्रेस ने अब से कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने अपनी और चंद्रो तोमर की एक खूबसूरत सी तस्वीर को पोस्ट किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने टूटे हुए दिल एक इमोजी बनाई है.
उन्होंने अपनी बहन प्रकाशी तोमर के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था, प्रकाशी भी दुनिया की उम्रदराज महिला निशानेबाजों में से एक थीं. जहां उन्होंने हमेशा पुरुष प्रधान समाज में अपनी अलग पहचान बनाई और जिंदगी को अपने अलग अंदाज में जिया.