मनोरंजन

शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक रिमांड

एनसीबी कर रही ड्रग्स एंगल के हर पहलू की जांच

मुंबई/दि.५- सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने आज रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को कोर्ट में पेश किया. एनसीबी की टीम ने कोर्ट के सामने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को रिमांड में रखने की मांग की थी. इन दोनों को ही एनसीबी 7 दिन की रिमांड पर रखना चाहती है. कोर्ट ने एनसीबी की बात मानते हुए शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक रिमांड पर रखने का फैसला दे दिया है. मेडिकल के साथ-साथ इन सभी का कोरोना का टेस्ट भी हुआ जो नेगिटिव निकला. बता दें कि इनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 (बी) लगाई गई है. ये धारा ड्रग की खरीद-फरोख्त, ट्रांसपोर्ट और बनाने के मामले में लगाई जाती है. इसके अलावा इन चारों पर एनडीपीएस की धारा 27, 28, 29, 30 लगाई गई है. इनके तहत अपराधिक षडयंत्र और अनाधिकृत तरीके से पैसा कमाने जैसे मामले होते हैं.
एनसीबी कैजान को भी 14 दिनों की हिरासत में ले लिया है. दूसरी ओर रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने शौविक के बचाव में दलील पेश की. जिसे अदालत ने ठुकरा दिया. कोर्ट में लबी बहस के बाद शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक रिमांड में भेजा गया. अब एनसीबी की टीम मामले की पूछताछ के लिए रिया को भी समन भेज सकती है. कोर्ट में पेश करने से पहले शौविक, सैमुअल, जैद और कैजान का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया था. सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम शनिवार को अपनी जांच के सिलसिले में एक बार फिर बांद्रा स्थित उनके फ्लैट पर पहुंची. एक अधिकारी ने बताया कि घटनाओं की कडिय़ों को जोड़कर किस तरह से अभिनेता की मृत्यु हुई, इसके अलावा अन्य बातों का पता लगाने के लिये सीबीआई की टीम पिछले दो सप्ताह में कम से कम दो बार फ्लैट पर जा चुकी है.

Back to top button