मनोरंजन

सुशांत के फैंस ने सलमान खान के खिलाफ खोला मोर्चा

उठी ‘राधे’ को बॉयकॉट करने की मांग

नई दिल्ली/दि. 13 – बॉलीवुड दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे’ (Radhe) को आज यानी 13 मई को रिलीज हुए केवल कुछ ही घंटे बीते हैं और ट्विटर पर उनकी इस फिल्म को बहिष्कार करने की मांग उठने लगी हैं. हैशटैग ‘राधे फिल्म का बहिष्कार करो’ ट्विटर पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. आपको यह जानकार हैरानी नहीं होगी कि यह ट्रेंड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस द्वारा चलाया जा रहा है. चूंकि हम सभी जानते हैं कि बीते वर्ष हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनके लिए न्याय की मांग लगातार ट्विटर के जरिए उठती रही है. अब ऐसे में जब सलमान खान की फिल्म रिलीज हुई, तो एक बार फिर से बॉलीवुड हस्तियों को निशाने पर लिया जा रहा है. तीन हफ्ते पहले जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब भी ‘राधे’ का बहिष्कार करने की मांग ट्विटर पर उठी थी. एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड माफिया और एंटी-नेशनल और ड्रग लेने वाले लोगों के अंडरवर्ल्ड के साथ गहरे ताल्लुक हैं. हमारी मेहनत की कमाई इन पर खर्च होती थी, लेकिन अब नहीं. राधे फिल्म का बहिष्कार करो के ट्रेंड को सपोर्ट करें. जब भी मैं इस एक्टर सलमान खान को देखती हूं तो मैं सुशांत की मर्डर मिस्ट्री के बारे में सोचने लगती हूं, जो कि अभी तक अनसुलझी है. मिस यू सुशांत भाई.
वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कि सलमान की इस फिल्म पर हिंदुओं की भावना को आहत करने का आरोप लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पिछले कुछ सालों में यह ट्रेंड बन गया है कि हिंदुओं की भावना का मजाक उड़ाया जाए. इस तरह की चीजें फिल्मों और कॉमेडी शोज में देखने को मिल रही हैं. वैसे फिल्म तो हमें ऐसा कुछ नहीं दिखाई दिया कि जिससे यह मान लिया जाए कि फिल्म राधे में हिंदुओं की भावना का अपमान हुआ है. हालांकि, हो सकता है कि लोगों को सलमान खान का राधे नाम रखना रास नहीं आया है. बता दें कि राधे यूं तो सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण थिएटर रिलीज को रद्द कर दिया गया. फिल्म आज यानी गुरुवार को जी5 पर रिलीज हुई है. इसके अलावा ओवरसीज में भी यह फिल्म कई स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन सलमान की इस फिल्म को देखकर उनके कई फैंस मायूस हुए हैं.

Related Articles

Back to top button