मनोरंजन

तांडव पर टेंशन का तांडव जारी

  • गृह मंत्री ने कार्रवाई को लेकर दिया बड़ा बयान

  • पूछताछ के लिए मुंबई पहुंची यूपी पुलिस

मुंबई/दि.२० – अमेजन प्राइम की विवादास्पद वेब सीरीज तांडव को लेकर टेंशन बढ़ती ही जा रही हैं. वेब सीरीज के खिलाफ 6 शहरों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. वहीं यूपी पुलिस भी इस मामले में जांच के लिए मुंबई पहुंच गई है. इस बीच राज् के गृह मंत्री अनिल देशमुख का बडा बयान सामने आया है. देशमुख ने तांडव के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं. देशमुख ने कहा कि हमें तांडव के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इस मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही केंद्र के खेमे में बॉल डालते हुए देशमुख ने कहा कि केंद्र को ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कानून बनाना चाहिए. तांडव वेब सीरीज को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी से लेकर महाराष्ट्र और एमपी तक विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच निर्माताओं से पूछताछ करने लखनऊ पुलिस की टीम मुंबई पहुंची है. वहीं बीजेपी सैफ अली खान के घर प्रदर्शन का ऐलान किया है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सैफ के घर और अमेजन प्राइम के बॉम्बे कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित ऑफिस की सुरक्षा बढा दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ पुलिस के इंस्पेक्टर अनिल सिंह के नेतृत्व में चार चार सदस्यीय टीम मुम्बई पहुंची है. जहां वेब सीरीज के निर्माताओं और कलाकारों से आज पूछताछ करेगी. लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में तांडव वेब सीरीज को लेकर एफआईआर दर्ज कराया गया था. लखनऊ पुलिस आरोपियों के बयान लेने के बाद तय करेगी कि आगे क्या कार्रवाई करनी है. इस मामले में डायरेक्टर अली अब्बास जफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन प्राइम की ओरिजनल कन्टेंट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई थी.

Related Articles

Back to top button