मनोरंजनविदर्भ

प्रथमेश और क्षितिजा का विवाह समारोह भव्य तरीके से किया गया

मुंबई/दि.24- एक्टर प्रथमेश परब और क्षितिजा घोसालकर की शादी हाल ही में हुई है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फिलहाल सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों ने प्रथमेश और क्षितिजा को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

प्रथमेश और क्षितिया का खास लुक

प्रथमेश और क्षितिजा ने अपनी शादी के लिए खास लुक रखा था. क्षितिजा ने गुलाबी साड़ी और सुनहरे आभूषण पहने थे. जबकि प्रथमेश ने सफेद कुर्ता और फेटा पहना था. दोनों के इस खास लुक की फिलहाल कई लोग तारीफ कर रहे हैं. प्रथमेश और क्षितिजा की शादी में रवि जाधव और सिद्धार्थ जाधव शामिल हुए थे.

तस्वीरें साझा कीं

प्रथमेश और क्षितिजा ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. प्रथमेश और क्षितिजा द्वारा साझा की गई शादी की तस्वीर पर प्रशंसकों ने लाइक और कमेंट्स की बौछार कर दी है.

‘टाइमपास’ से मिली लोकप्रियता

प्रथमेश परबल को फिल्म टाइमपास से खास लोकप्रियता मिली. इस फिल्म में उन्होंने दगड़ू परब का किरदार निभाया था. इस रोल को दर्शकों ने खास तौर पर पसंद किया था.

प्रथमेश की फिल्म डिलीवरी बॉय कुछ दिनों पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन मोहसिन खान ने किया है. प्रथमेश ने बालक-पालक, उर्फी, लालबागची रानी, टकाटक 2 जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. प्रथमेश ने हिंदी फिल्म दृश्यम में भी अभिनय किया है. दर्शकों को प्रथमेश की आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.

Back to top button