नई दिल्ली/दि.२- कोरोना काल में लंबे समय से सिनेमा घरों पर ताले जड़े हुए हैं. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब 15 अक्टूबर से थिएटर भी आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि अब हर बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी सबसे ऊपर है क्योंकि ये फिल्म बनकर तैयार है. लेकिन अब फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि थिएटर खुलने के बावजूद भी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को थिएटर में रिलीज नहीं किया जा रहा है. जिस फिल्म को पहले दिवाली पर रिलीज करने पर विचार किया जा रहा था, अब ऐसा नहीं होगा. मेकर्स के मुताबिक थिएटर खोले जरूर जा रहे हैं, लेकिन सभी राज्य ऐसा करते नहीं दिखेंगे. उनके मुताबिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश जैसे राज्य अभी थिएटर खोलने से मना कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म को रिलीज करने का कोई फायदा नहीं है. वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि मेकर्स सूर्यवंशी को दिसंबर में रिलीज कर सकते हैं. लेकिन वो भी अभी फाइनल नहीं है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए कोई भी फैसला लिया जाएगा.
वैसे इस समय दिवाली के मौके पर अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बन चुका है. फिल्म का टीजर ट्रेंड कर रहा है और अक्षय का लुक सभी को हैरान. अब क्योंकि ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है, ऐसे में फिल्म की सफलता को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले अमिताभ की गुलाबो सिताबो ओटटी पर रिलीज कर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, ऐसे में अक्षय के लिए ये एक बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.