मुंबई/दि.६ – कोरोना महामारी के चलते बीते सात माह से बंद देशभर के सिनेमाघरों को ५० फीसदी क्षमता के साथ १५ अक्तूबर से खोलने की अनुमति दी गई है. यह जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मंगलवार को दी. उन्होंने सिनेमाघरों के लिए एसओपी घोषित की है. मीडिया कर्मियों को जावडेकर ने बताया कि ५० फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को शुरू करने की अनुमति दी है है. सिनेमाघरों में फिल्म देखने आने के लिए दर्शकों को माक्स बांधना अनिवार्य रहेगा. इसके अलावा दर्शकों के बीच भी बैठने में दूरी रखी जाएगी. इसके अलावा सैनिटाईजर भी आवश्यक रहेगा. जावडेकर ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जनजागृति करने हेतू एक मिनट की फिल्म दिखाना अथवा घोषणा करना अनिवार्य रहेगा. इतना ही नहीं तो फिल्म का पहला शो खत्म होने के बाद पूरा सिनेमाघर स्वच्छ करना पड़ेगा इसके बाद दूसरा शो शुरू करना पड़ेगा. सिंगल स्क्रीन का टिकट बुक करने के लिए ज्यादा विंडो खोले जाए.