मनोरंजन

इस हफ्ते OTT प्लेटफार्म पर धूम मचाने रिलीज होंगी ये 5 दमदार फिल्में और वेब सीरिज

नई दिल्ली/दि. 16  – जून का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है. जहां इस हफ्ते कई बड़ी सीरिज और फिल्में OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है. जहां पिछले दिनों रिलीज हुई वेब सीरिज द फैमिली मैन दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. वहीं अब इस कड़ी में नई वेब सीरिज और फिल्में भी दस्तक देने जा रही हैं.

  • ‘जगमे तंदीराम’ (Jagame Thandhiram)

इस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म है ‘जगमे तंदीराम’ इस फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसके बाद ये फिल्म 18 जून को OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक सोशल मीडिया पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

  • शेरनी (Sherni)

वहीं इस बीच विद्या बालन की बेहतरीन फिल्म ‘शेरनी’ भी रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस हमें एक वन अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली हैं. ये फिल्म भी शुक्रवार के दिन यानी 18 जून को रिलीज होगी. एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) इस फिल्म में हमें विजय राज, नीरज काबी, शरत सक्सेना, बृजेंद्र कला, इला अरुण, गोपाल दत्त नजर आएंगे.

  • इन द नेम ऑफ गॉड (In The Name Of God)

इन द नेम ऑफ गॉड प्रियदर्शिनी की आगामी वेब सीरिज है जो अहा वीडियो के साथ मिलकर बनाई गई है और अब बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. ”इन द नेम ऑफ गॉड” एक एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है. ये फिल्म भी 18 जून 2021 को OTT प्लेटफार्म ‘अहा’ पर रिलीज होगी.

  • फादरहुड (Fatherhood)

फादरहुड एक इंग्लिश फिल्म है जिसमें हमें केविन हार्ट नजर आने वाले हैं. ये 109 मिनट की फिल्म OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 18 जून को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म पिता और बेटी के संबंध पर बनाई गई है. फादर्स डे भी करीब है जिस वजह से इस फिल्म को अब रिलीज किया जा रहा है.

  • ऑफिशियल सीक्रेट (Official Secrets)

फिल्म ऑफिशियल सीक्रेट 2019 में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के निर्देशक गॅव्हिन हूड हैं. ये एक ऐसी कहानी पर आधारित फिल्म है. जिसमें एक जासूस युद्ध रोकने की कोशिश करता है.

 

Related Articles

Back to top button