मनोरंजन

मेरी छवि खराब करने की कोशिश

ड्रग्स कनेक्शन से दीया मिर्जा का सिरे से इनकार

  • ट्वीट के जरिए दी सफाई

मुंबई/दि.२२- सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में गरमाया ड्रग एंगल गरमाया है. इसमें दीया मिर्जा का भी नाम सामने आया था. जिसके बाद मंगलवार को दीया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से सफाई दी है. दीया ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है और उन्होंने किसी भी तरह के अवैध ड्रग्स नहीं लिए हैं.
दीया ने कहा, मैं इस खबर का दृढ़ता और स्पष्ट तौर पर खंडन करना चाहती हूं क्योंकि ये आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं और ये आरोप गलत इरादों के साथ लगाए गए हैं. इस तरह की ओछी रिपोर्टिंग का मेरी प्रतिष्ठा पर सीधा असर पड़ता है और इससे मेरे करियर को नुकसान होता है, जिसे मैंने वर्षों की मेहनत से बनाया है. मैंने अपने जीवन में कभी भी किसी मादक पदार्थ या कोंट्राबैंड पदार्थ की खरीद या उसका सेवन नहीं किया है. मैं एक भारतीय नागरिक होने के नाते अपने लिए उपलब्ध कानूनी उपायों का इस्तेमाल करूंगीं. मेरे समर्थन में खड़े फैंस का धन्यवाद.

Back to top button