हॅपी स्ट्रीट्स उपक्रम को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
वेलकम पॉईट परिसर में उमडी नागरिको की भीड

* मनपा आयुक्त सौैम्या शर्मा रही उपस्थित
अमरावती /दि.1 – मनपा की ओर से तथा मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा की उपस्थिति में रविवार 30 नवंबर को आयोजित हॅपी स्ट्रीट्स उपक्रम को शहरवासियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. मोर्शी रोड पर स्थित वेलक पॉईट परिसर मेें सुबह से ही नागरिको की भीड उमडी स्वास्थ्य, क्रीडा, मनोरंजन, कला और सामाजिक संदेश का संगम यहां दिखाई दिया.
सुबह 6 बजे अमरावती रोड रनर्स गुट ने 20 किमी दौड की शुरूआत की और उसके बाद उन्हांने 2.5 + 2.5 किमी की और 1 फेरी पूर्ण कर उपस्थितो के लिए फिटनेस के प्रेरणादायी उदाहरण स्थापित किए. उसके बाद 6.30 बजे श्री हव्याप्रा मंडल के संदीप मंडाले के मार्गदर्शन में योगसत्र लिया गया. योगसत्र में अनेक नागरिको ने सहभाग लिया. वहीं सुबह 7 से 7.50 बजे के दौरान कविता शेंडे और विजयलक्ष्मी यादव के झुंबा वर्कआउट ने वातावरण को रंग दिया. जोशपूर्ण संगीत के ताल पर लोग उत्साह के साथ थिरकते नजर आए.
उसी प्रकार सुबह 7.50 से 8 बजे तक स्वच्छ अमरावती-सुंदर अमरावती के संदेश पर आधारित पथनाट्य ने जनजागृती का संदेश दिया. दिशा संस्था के कलाकरो द्वारा प्रस्तृत पथनाट्य ने नागरिको में स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर सकारात्मक संदेश दिया. पश्चात विशेष सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमेें 3 एथेलॉटिक स्पर्धकोे और सायकलिंग क्षेत्र के 8 लोगो का सत्कार किया गया. सभी उपस्थितो नें तालियोें की गडगडाहट से सभी का अभिनंदन किया.
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, मनपा उपायुक्त योगेश पीठे नरेंद्र वानखडे, मुख्यलेखा परिक्षक श्यामसुंदर देव सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, नितीन बोबडे, सहायक आयुक्त मनोज शहाले, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, पूर्व नगरसेविका सुरेखा लुंगारे, जयंत कौलगीकर, कविता शेंडे और उनके झुंबा ग्रृप, प्रसिद्ध निवेदक अजय गावंडे, अपूर्व डाखोडे, शीतल डाखोडे, निवेदिता कौलगीकर तथा अन्य कलाकार, मोनी, हव्याप्र मंडल जिमनास्टीक एवं मनपा के अधिकारी -कर्मचारी और नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.
योग, खेल ओर स्लो सायकलिंग का अनोखा संगम
हॅपी स्टीट्स उपक्रम के तहत नागरिको के सहभाग से 10 मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया था. इन खेलों मेें लोगो ने उत्साह के साथ सहभाग लिया. सुबह 7.30 बजे खिलाडियों ने स्लो सायकलिंग का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपस्थितितोें की वाहवाही लूटी इस अवसर पर योग, खेल और स्लो सायकलिंग का अनोखा संगम दिखाई दिया.
संगीत कलाविष्कार और मर्दानी खेलो का प्रदर्शन
सुबह 6.30 बजे से ऋषिकेश होले के लाईव्ह ऑर्केेस्ट्रा ने वातावरण को संगीत सुरो से सराबोर कर दिया. भक्तिगीतो से हलके-फुलके गीतो तक कि विविध रचना प्रस्तुत की गई. उसके बाद फिजिकल फिटनेस और सेल्फ – डिफेन्स ट्रेनिग सेंटर बडनेरा की ओर से पारंपारिक मर्दानी खेलो का उत्कृष्ट्र प्रदर्शन किया गया. जिसमें लाठी-काठी, दानपट्टा, गटका (भवरा) आदि कला का उत्कृष्ट्र प्रदर्शन किए जाने पर उपस्थितो ने प्रशंसा की.





