राज्यस्तरीय हाफ मेैराथन स्पर्धा को उत्स्फुर्त प्रतिसाद

राज्यभर से स्पर्धकों ने लिया सहभाग

* अमरावती मैराथन एसोसिएशन का आयोजन
अमरावती /दि 6 – शहर में हर साल की तरह इस साल भी हाफ मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा में राज्यभर से स्पर्धकों ने सहभाग लेकर उत्स्फुर्त प्रतिसाद लिया. विजेताओं ने विविध गुट में हुई स्पर्धा में विविध टाइमिंग के साथ हॉफ मैराथन कि ट्रॉफी अपने नाम की 45 साल से कम आयु वर्ग के पुरूष गुट में चैेतन्य रूपनार, 45 वर्ष से अधिक गुट में सावलेराम शिंदे, 40 वर्ष से कम आयु गुट महिलाओं ूमें प्रणाली शेगोकार व 40 वर्ष से अधिक गुट मे प्रतिभा नांदकर ने जीत हासिल की. सभी ने अलग-अलग समय में 21 किमी. की रेस पुरी कर इस साल का खिताब अपने नाम किया. स्पर्धा में अन्य राज्य से आए स्पर्धक उमेद्र पालेवार ने भी इस रेस को पुरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
स्थानीय पंचवटी चौक स्थित शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण से रविवार को अमरावती हॉफ मैराथन एसोसिएशन कि ओर से हॉफ मैराथन स्पर्धा की शुरूआत 21 किमी. हॉफ मैराथन से कि गई. सुंबह 6बजे विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, जिलाधिकारी आशीष येरेकर, श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष गजानन पुंडकर, सचिव डॉ. विजय गावंडे, गेल इंडियां कें पूर्व स्वतंत्र संचालक रविंद्र कोल्हें, हार्मोनी प्रथमेश ग्रुप के जयंत खत्री, जीएसटी विभाग नागपुर जोन अपर आयुक्त तेजराव पाचरणे, गेल इंडिया के जनलर मैनेजर नरेंद्र साहू, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पंकज कुमावत, अतिरिक्त आयुक्त सुरज वाघमारे किे उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर मैराथन स्पर्धा की शुरूआत की गई.
हाफ मैराथन शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यलाय के प्रांगण से आरंभ हो कर पंचवटी चौक, वेलकम प्वाइंट, बियानी चौक, गर्ल्स हायस्कूल, गाडगे नगर उडान पुल, शेगांव नाका, कठोरा नाका, पोटे पाटिल मार्ग, पाोटे इंजिनियररिंग कॉलेज होते हुए दोबारा इसी मार्ग से वापस लौटी. 21 व 10 किमी के स्पर्धकों के लिए समय का सही मुल्यांकन हो सके इस उद्देश्य से बिब में इलेक्ट्रॉनिक टाइमिंग चीप लगाई गई थी. अल्फा रेसिंग सोल्युशन पुणे कंपनी के विशेंषज्ञो ने उपस्थित रह कर चीप से सभी का टाइमिंग दर्ज किया. विविध मार्गो पर सेंसर प्वाइंट लगाए गए थे. जिसके कारण स्पर्धकोें को स्पर्धा खत्म होने के कुछ ही समय में उनके मोबाईल पर टाइमिंग की जानकारी दी जा रही थी.
स्पर्धा के मार्ग पर 4 जगह एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा पानी और केले भी उपलब्ध करवाए गए. रेस के दौरान किसी स्पर्धक को अगर औषधीयो की आवश्यकता रही उनके लिए आपातकालीन परिस्थिती नुसार मार्ग पर तथा शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में रिम्स हॉस्पीटल की टीम द्वारा मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई गई. अस्पताल की ओर से वैद्यकिय सहायक व एम्बुलंस भी उपलब्ध करवाई गई थी. वहीं स्पर्धको को मार्ग दिखाने के लिए मार्गदर्शक व यातायात नियंत्रक तैनात किए गए थे. जिसमें 60 शारीरिक शिक्षक, शिवाजी विज्ञान महाविद्याल के 60 छात्र भी कार्यरत रहे. स्पर्धा में शामिल स्पर्धकों का उत्साह बढाने कमल मालविय व राजन पाटिल की पहल से क्रेडाई द्वारा वेलकम प्वांइट पर पीने केे पानी के साथ केले का वितरण किया गया.
जिजाउ प्रतिष्ठान कि और से राजमाता जिजाउ स्मारक केे पास मराठा संघ व जिजाउ अर्बन बैंक तथा मानस संस्था द्वारा द्वारा गर्ल्स हायस्कूल चौक मेें स्पर्धको का उत्साह बढाया गया. जिसके लिए उन्होंने सडक के दोनो छोर पर स्वागत द्वारा बनाए. स्पर्धा खत्म होने के बाद सभी स्पर्धको को फिजीओेथेरेपी व स्ट्रेचिंग के लिए अपूर्व फिजीओथेरेपी के टीम ने सहयोग दिया वहीं विधायक संजय खोडके ने भी स्पर्धकोें का उत्साह बढाने डॉ. पंजाबराव कृषि महाविद्यालय व आराधना चौक पोटे पाटिल मार्ग पर स्वयं सेवको की टीम तैनात की थी. इस स्पर्धा में स्कूली छात्रो का बडी संख्या में सहभाग रहा. स्कूल के छात्रो को ‘चिल्डे्रन्स ड्रिम रन ट्रॉफी’ से नवाजा गया.
इस साल यह ट्रॉफी रामगांव के शाश्वत कनस्पेट स्कूल को दी गई. इसके अलवा विशेष सहयोग के लिए एस डी एफ इंग्लीश स्कूल, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, व बिरला ओपन मांइंड स्कूल को भी सम्मानित किया गया. इस साल मैराथन स्पर्धा में बाहर गांव से आने वाले सर्वाधिक स्पर्धको को प्रोत्साहान स्वरूप विशेष पुंरस्कार से सम्मानित किया गया. हाफ मैरथन चैम्पीयन ट्रॉफी का सम्मान चिखली के तहसीलदार संतोष काकडे की टीम को मिला. उनके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में चिखली- बुलढाना के 150 खिलाडी शामिल हुए इस हाफ मैराथन को सफल बनाने विगत जुन माह से तैयारीया शुरू कि गई थी.
हाफ मैराथन स्पर्धा को अमरावती रोड रनर्स की टीम ने योगदान दिया. स्पर्धा को सफल बनाने ममेष माथनकर, रोशन मेघानी, राधिका दंम्मानी, निखिल सोनी, रवि बजाज, डॉ. सागर धनोडकर, डॉ. अंजली देशमुख, कृषि अधिकारी संजय पाटिल, सचिन जसस्वाल, प्रवीण जयस्वाल, प्रदीप बद्रे, जगविंदरसिंघ सलुजा, पुलिस निरिक्षक रविंद्र जेधे, अमन सलुजा, सोनी मोटवानी, दिपमाला सालुंखे-बद्रे, प्रणिता पाटिल, मुकेश मेघानी, मनोज नवानी, ज्योति परतानी, ब्रजेश सादानी, प्रशांत सातो, अनिल कडु, राहुल पाटिल, सुनिल बोदले, मंगेश गावंडे, राजेंद्र पाटिल, डॉ. अतुल पाटिल, अपूर्वा गोले ने अथक प्रयास किए.

इन स्पर्धको ने की जीत हासिल
हाफ मैराथन स्पर्धा अंतर्गत 45 साल से कम आयु गुट में चैतन्य रूपनार (1 घंटा 10 मिनिट), गणेश हुबले (1 घंटा 11 मिनिट), ईश्वर झिरवाल (1 घंटा 11 मिनिट 41 सेकड), रंजन यादव व मुकेश उईके, 45 साल अधिक आयु गुट में सावलेराम शिंदे (1 घंटा 22 मिनिट), भास्कर कांबले (1घंटा 25 मिनिट), सुनिल ( 1घंटा 26 मिनिट), राजेश कोचे, श्याभाष चिमक, 40 साल से कम आयु गुट की ूमहिलाओं में प्रणाली शेगोकार, ( 1घंटा 30 मिनिट), स्नेहा जोशी ( 1घंटा 35 मिनिट), प्रियंका देवरे ( 1घंटा 37 मिनिट), स्वाती पंचबुद्धे , मीनाक्षी खारपटे, 40 साल से अधिक आयु गुट में प्रतिभा नादकर( 2घंटा 8 मिनिट), अलमास (2घंटा 9 मिनिट), रितु तलमाले (2घंटा 12 मिनिट), अस्मिता सोनी, डॉ. रूतुजा फुके व अन्य राज्य से आए उमेश पालेपार, (1घंटा 18 मिनिट), कुंंदण कुमार (1घंटा 18 मिनिट 59 सेंकड)व मंगेश धुरंदर (1घंटा 25 मिनिट), 10 किमी पावर रन में जयंत गायन, प्रतिक गेडाम, प्रमोद सावलकर, अभिनव यादव, कार्तिक पवार, प्राजक्ता गोडबोले, अभिलाषा भगत, गायत्री बेहरे, भाग्यश्री भोरे, वैष्णवी येउल, हर्षद अलदर, सचिन कोरने, मिताली भोयर, अंजली मडावी, ऋतिका नंदेवार, स्नेहा चौधरी, स्हेल चौहान तथा 5 किमी. बच्चो के ड्रिम रन में अक्षय बागुल, क्रिश राणे, सोहम जाधव, स्वराज गिरी, नैतिक गुमरे, लावण्या नगरकर, भूमि श्रीसुद्धे नव्या ठाकरे, ईश्वरी ठावरे, तितिक्षा रोकडे ने प्रथम से पाचवा स्थान प्राप्त किया सभी विजेताओें कोे पुरस्कार प्रदान किए.

 

Back to top button