यावली शहीद को महिला सभा में उत्स्फूर्त प्रतिसाद
महिला सक्षमीकरण और शासकीय योजना की दी जानकारी

नांदगांव पेठ/ दि. 24 – मुख्यमंत्री पंचायतराज अभियान अंतर्गत ग्रामपंचायत यावली शहीद में 18 नवंबर को महिला सभा का प्रभावी आयोजन किया गया था. महिलाओं के सक्षमीकरण के लिए चलाए जानेवाले विविध शासकीय योजना की जानकारी देना और उस योजना का लाभ प्रत्येक पात्र महिला तक पहुंचाना यह सभा का प्रमुख उद्देश्य था. सभा के अध्यक्ष स्थान पर सरपंच शिल्पा खवले थी.
इस समय ग्राम पंचायत सदस्य मेश्राम, पंचायत समिति के बी.एम. सावंत, युवा परिवर्तन के जिलाध्यक्ष सोनाली पुुुंडकर, सहायक कृषि अधिकारी ज्योति ठाकरे, ग्राम पंचायत अधिकारी ललित बैलमारे तथा मनीषा दुधडे प्रमुख रूप से उपस्थित थी.
ग्राम पंचायत अधिकारी ललित बैलमारे ने घर पट्टी भरने का आवाहन करते समय शासन के पिछले टैक्स पर छूट देनेवाले निर्णय की जानकारी महिलाओं को दी तथा ‘लखपती महिला योजना’ किस प्रकार उपयोगी है. यह महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सक्षम बनाती है. इसका भी स्पष्टीकरण उन्होंने दिया. इस समय गांव की सैकडों महिला उपस्थित थी.





