वसंत पंचमी पर उत्साह से सरस्वति पूजन

रामदेव बाबा प्राचीन मंदिर में नारियों का उल्लास

* जय बाबारी महिला परिवार का आयोजन
अमरावती/दि.23 -वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आज सबेरे प्रभात टॉकीज प्राचीन रामदेव बाबा मंदिर में जय बाबारी महिला परिवार ने सहर्ष और श्रद्धापूर्वक सरस्वति पूजन कर केशर भात का भोग अर्पित किया. विद्या की देवी सरस्वति का आवाहन कर सभी को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की गई. मां सरस्वति के जयकारे करने के साथ घर परिवार और नगर में शिक्षा का परचम उंचा लहराने की कामना की गई.
इस समय शिल्पा गोयल, अंजलि गुप्ता, वर्षा श्रीवास, कीर्ती खंडेलवाल, हर्षा रामावात, जयश्री रामावत, श्वेता भाटी, मनोरमा अग्रवाल, अल्पना गुप्ता, अनिता तिवारी, सपना गुप्ता, लता चायल, सोनल पंचारिया, सुनीता वर्मा, छाया यादव, नलिनी पाटील, सुरभी गुप्ता, शारदा साहू, सुनीता बंब, उमा व्यास, लक्ष्मी अग्रवाल, सुनीता र. वर्मा, प्राची गुप्ता, वन्दना सोनी, सरला चौबे, संगीता रायकवार, पूजा वर्मा, संतोष सारडा आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. प्राचीन मंदिर में रामदेव बाबा का माघ मेला उत्सव चल रहा है. आज के आयोजन से उसकी गरिमा में बढोतरी हुई.

Back to top button