नांदेड में पूरे परिवार की आत्महत्या

दो लडके कटे ट्रेन से

* माता-पिता घर में मिले मृतावस्था में
नांदेड /दि.25- नांदेड के जवला में एक ही परिवार के चार सदस्यो की मौत से यहां सर्वत्र खलबली मची है. दोनों लडको ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की, तो माता-पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे पुलिस भी चकरा गई है. सभी एंगल से इस भयानक घटना की तहकीकात शुरू की गई है. मृतको में रमेश सोनाजी लखे (51), राधा रमेश लखे (45) और दोनों बेटे उमेश (25), बजरंग (22) का समावेश है.
पुलिस ने चारो मृतदेह पोस्टमार्टम के लिए भेजे है. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल का पुलिस पंचनामा कर रही थी. परिवार के दो युवकों ने चलती ट्रेन के नीचे कूदकर जान दे दी. जिससे ग्रामीण घबरा गए. पुलिस को खबर की गई. पुलिस युवकों के घर पहुंची तो वहां माता-पिता फंदे से लटक रहे थे. प्राथमिक अंदाज है कि आर्थिक परेशानी से तंग आकर इन लोगों ने आत्मघाती कदम उठाया हो. मुदखेड ग्राम के सरपंच ने भी इस प्रकार की आशंका बोलकर बताई. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पडताल शुरू की गई है.

Back to top button