प्रभाग क्र. 10 में राकांपा का पूरा पैनल जीतेगा, चारों प्रत्याशी पार्षद चुने जाएंगे

प्रत्याशी व पूर्व पार्षद अविनाश मार्डीकर ने जताया विश्वास

* प्रचार को प्रभागवासियों की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिलने का किया दावा
* प्रभाग में मूलभूत सुविधाओं के विकास को बताया अपनी पहली प्राथमिकता
अमरावती /दि.14- वर्ष 2007 एवं वर्ष 2012 में लगातार दो बार नगरसेवक रहने के साथ ही तीन बार स्थायी समिति सभापति रहने का कीर्तिमान रच चुके पूर्व पार्षद अविनाश मार्डीकर अब एक बार फिर मनपा चुनाव के लिए प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर से अजीत पवार गुट वाली राकांपा प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है. जिन्होंने अपनी दावेदारी को लेकर दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए बताया कि, इस बार उनके प्रभाग में अजीत पवार गुट वाली राकांपा के लिए बेहद अनुकुल माहौल है. जिसके चलते प्रभाग क्र. 10 में राकांपा का पूरा पैनल निकलनेवाला है तथा इस प्रभाग में राकांपा के पैनल पर रहनेवाले चारों प्रत्याशी चुनाव जीतनेवाले है.
इस बातचीत में पूर्व स्थायी समिति सभापति अविनाश मार्डीकर ने बताया कि, उन्होंने पहली बार स्थायी समिति सभापति बनने के तुरंत बाद अपने प्रभाग में स्थित भीमटेकडी के विस्तार व सौंदर्यीकरण का काम शुरु किया था. जिसके चलते आज भीमटेकडी अपने मौजूदा स्वरुप में दिखाई देने के साथ ही एक धार्मिक व पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित हुई है. इसके अलावा उन्होंने बेनोडा परिसर में 52 विद्युत पोल लगाने के साथ ही प्रत्येक घर में नल कनेक्शन दिलवाए और दो स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय भी बनवाए. इसके अलावा पूरे प्रभाग में प्रत्येक ओपन स्पेस पर चैनलिंक लगवाते हुए ओपन जीम भी बनवाए तथा नालियों व ड्रैनेज सिस्टीम को ठीक करवाया. अपने 10 वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनवाते हुए राकांपा प्रत्याशी व पूर्व पार्षद अविनाश मार्डीकर ने कहा कि, यदि वे 2017 में मनपा चुनाव वोटों के मामूली अंतर से नहीं हारते, तो पूरे प्रभाग में बगीचों का काम शुरु करवाते. ऐसे में अबकी बार पार्षद निर्वाचित होने के बाद वे इस बाकी पडे काम को निश्चित रुप से पूरा करवाएंगे.
इसके साथ ही प्रभाग क्र. 10 से राकांपा प्रत्याशी रहनेवाले अविनाश मार्डीकर ने बताया कि, उनकी दावेदारी के साथ-साथ उनके साथ पार्टी पैनल में शामिल सुजाता जवंजाल, अर्चना पाटिल व मंगेश मनोहरे की दावेदारी को भी प्रभागवासियों की ओर से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. साथ ही चारों प्रत्याशियों की जीत के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक संजय खोडके, स्थानीय विधायक सुलभा खोडके व पार्टी के युवा नेता यश खोडके द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे है और इस बार प्रभाग क्र. 10 में निश्चित तौर पर ‘घडी’ की टिक-टिक ही सुनाई देनेवाली है.

Back to top button