उद्योजक गोपाल पनपालिया को मिला ‘सर्वोत्तम भूविकासक’ सम्मान

पनपालिया को एनएआरइडीसीओ द्वारा गौरवपूर्ण समारोह में प्रदान किया गया पुरस्कार

* गोपालधाम टाऊनशिप में उत्कृष्ठ व नियोजनबद्ध वसाहत साकार करने पर हुए सम्मानित
* रियल इस्टेट सहित उद्योग, शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय है पनपालिया
* गौरवपूर्ण उपलब्धि पर पनपालिया का शहर में सर्वत्र हो रहा अभिनंदन
अमरावती /दि.22- शहर के ख्यातनाम उद्योजक व दूरदर्शी भूमि विकासक गोपाल पनपालिया को हाल ही में नैशनल रियल इस्टेट डेवलपमेंट कौन्सिल (एनएआरइडीसीओ) द्वारा शहर के सर्वोत्तम भूविकासक के तौर पर गौरवपूर्ण ढंग से सम्मानित किया गया. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार गोपाल पनपालिया के ऐतिहासिक प्रकल्प गोपालधाम टाऊनशिप हेतु दिया गया है. जिसे शहर में सबसे उत्कृष्ठ व नियोजनबद्ध टाऊनशिप माना जाता है. जिसमें शहरी व शाश्वत विकास के नए मापदंड स्थापित किए है. इस हेतु विगत दिनों नागपुर के सेंट्रल पॉइंट होटल में हुए शानदार पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य के शालेय शिक्षा व गृहराज्यमंत्री पंकज भोयर, वित्त व नियोजन राज्यमंत्री आशीष जयस्वाल, एनएआरइडीसीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष निरंजन हिरानंदानी, विदर्भ अध्यक्ष कृणाल पडोले, ख्यातनाम सिने अभिनेत्री जरीन खान व अभिनेता अमन वर्मा सहित अनेकों गणमान्य अतिथियों तथा रियल इस्टेट व व्यवसाय क्षेत्र के दिग्गजों की उपस्थिति में उद्योजक गोपाल पनपालिया को ‘सर्वोत्तम भूमि विकासक’ के सम्मान से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर उद्योजक गोपाल पनपालिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बेटों गौरव एवं सौरव पनपालिया सहित इस क्षेत्र में अपने सहकारी रहनेवाले सुनील खानझोड व आशीष राठी को देते हुए कहा कि, इन सभी के सहयोग व समर्पण के बिना गोपालधाम टाऊनशिप तथा अन्य व्यवसायिक उपक्रम संभव नहीं हो पाते. रियल इस्टेट के अलावा गोपाल पनपालिया ने शिक्षा, उद्योग, व्यापार व पर्यावरण संरक्षण जैसे विविध क्षेत्रों में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है. वे पोदार इंटरनैशनल स्कूल के संस्थापक है. जिसके चलते गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को एक नई दिशा मिली है. इसके साथ ही उनके द्वारा स्थापित पैंटालून शॉपिंग मॉल ने अमरावती को आधुनिक शॉपिंग डेस्टीनेशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान दिलाया. इसके अलावा वे एमआरएफ रिमोल्डींग फैक्टरी, कॉटन जिनिंग व प्रेसिंग फैक्टरी तथा ऑईल मिल के भी मालिक है तथा उन्होंने औद्योगिक व कृषि क्षेत्र को नया आयाम दिया है.
गोपालधाम टाऊनशिप के बारे में जानकारी देते हुए गोपाल पनपालिया ने बताया कि, गोपालधाम टाऊनशिप का विकास एम्पायर डेवलपर्स द्वारा किया गया है. इस प्रकल्प में कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जिसके चलते यह स्थान एक आदर्श रिहायसी क्षेत्र साबित हो रहा है. इस पूरी कॉलोनी में सीमेंट कांक्रीट के रास्ते तैयार किए गए है. जिसके चलते आवाजाही सुलभ व टिकाऊ हो गई है. साथ ही भूमिगत ड्रैनेज व्यवस्था के जरिए स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित किया गया है. टाऊनशिप के हरेभरे उद्यान में खुली जगह पर व्यायामशाला, फवारा व जॉगींग ट्रैक जैसी सुविधा उपलब्ध है. इसके जरिए यहां रहनेवालों का आरोग्यदायी व आरामदायी जीवन सुनिश्चित होता है. इसके अलावा बेहतरीन प्रकाश व सुरक्षा की दृष्टि से पूरे लेआऊट में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है. पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था व हराभरा वातावरण ही इस टाऊनशिप की सबसे बडी पहचान है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, गोपाल पनपालिया के दोनों बेटों गौरव एवं सौरव पनपालिया द्वारा चलाई जानेवाली बेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने अमरावती शहर को देश में सर्वोत्तम, स्वच्छ वायू पुरस्कार दिलवाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही उनके द्वारा संचालित एम्पायर स्टे होटल व ग्रीको व्हेज रेस्टॉरेंट इस समय आतिथ्य क्षेत्र में बेहद सफल उपक्रम है. अपने विविध व्यवसायों एवं सामाजिक योगदान के जरिए गोपाल पनपालिया ने अमरावती शहर के आर्थिक, शैक्षणिक व पर्यावरणीय विकास में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा उनके दृष्टिकोन से शहर के विकास को नई दिशा मिल रही है. ऐसे में उद्योजक गोपाल पनपालिया को एनएआरईडीसीओ द्वारा सर्वोत्तम भूविकासक के तौर पर सम्मानित किए जाने के चलते गोपाल पनपालिया का शहर में सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button