उद्यमी सलीम सेठ घानीवाला की बीजेपी में एन्ट्री
दर्यापुर में कांग्रेस को पुन: आघात

* सांसद बोंडे ने दिलाई सदस्यता
दर्यापुर/ दि. 18 – यहा के प्रसिध्द घानीवाला औद्योगिक समूह के निदेशक और दशकों तक कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे सलीम सेठ घानीवाला ने बीजेपी में प्रवेश कर लिया. सांसद डॉ. अनिल बोंडे और पदाधिकारियों ने उनकी बीजेपी में अगवानी की. जिससे दर्यापुर में जहां कांग्रेस को बडा आघात बताया जा रहा है. वही शीघ्र होनेवाले पालिका तथा जिला परिषद चुनाव को देखते हुए बीजपी के वास्ते शुभ संकेत बताए जा रहे हैं.
सलीम सेठ घानीवाला दर्यापुर पालिका की उपाध्यक्ष रही जुबेदा घानीवाला के पुत्र है और उनके पिता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जिकरभाई घनीवाला कई वर्षो तक कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादार थे. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और सांसद डॉ. अनिल बोंडे के विचारों से प्रेरित होकर सलीम घानीवाला भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये. कम्प्यूटर इंजीनियर घानीवाला आने से बीजेपी यहां मजबूत हो गई है.





