स्टार्टअप हेतु उद्योजकता नीति व फ्रेट कॉरिडोर को मिली मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में लिए गए 7 महत्वपूर्ण फैसले

मुंबई/दि.5 – राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता के तहत संपन्न हुई. जिसमें महाराष्ट्र स्टार्टअप उद्योजकता व नाविन्यता नीति 2025 को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही वाढवण बंदरगाह (तवा) से हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग (भरवीर) को जोडनेवाले फ्रेट कॉरिडोर को भी मंजूरी दी गई है. साथ ही महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की अतिरिक्त रहनेवाली जमिनों के व्यवसायिक प्रयोग को भी मंजूरी दी गई है. जिसके लिए कैबिनेट की बैठक में संशोधित नीति को मान्यता दी गई है. इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में 7 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है. जिसके तहत कुष्ठ रोगियों के लिए कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के अनुदान में वृद्धि तथा अनुदान को 2 हजार से बढाकर 6 हजार रुपए करने को मंजूरी दी गई है.





