भेड़ों के लिए आरक्षित वन में प्रवेश वर्जित

वन कर्मचारियों ने नजर रखने लगाई राहुटी

अमरावती/दि.30 – भेड़ चराने के लिए आरक्षित जंगल में वन संपदा के विनाश को रोकने के लिए वन विभाग पूरी तरह से तैयार है. चांदूर रेलवे वन क्षेत्र के चिरोड़ी सर्कल में लालखेड और सावंगा बीट रिजर्व फॉरेस्ट से सटे निजी जमीन पर चरवाहों ने झोपड़ियां बना ली हैं. इस साल वन अधिकारियों ने भेड़ों के झुंड को रिजर्व फॉरेस्ट में प्रवेश करने से रोकने के लिए रिजर्व फॉरेस्ट के प्रवेश द्वार पर झोपड़ियां बना दी हैं.
आरक्षित जंगल की सुरक्षा के लिए एसीएफ ज्ञानेश्वर देसाई, वन संरक्षक धैर्यशील पाटिल, चांदूर रेलवे आरएफओ शीतल घुटे के मार्गदर्शन में चिरोड़ी सर्कल अधिकारी अविनाश वानखड़े, वन रेंजर सुधीर कालपांडे, निरीश विधे, अमित गोफने, तृप्ति कुकरदे, रूपाली वराडे, वनकर्मी शेख रफीक, विनायक लोनारे, रामू तिड़के, चालक सुमित भूयार, अंकुश खेकड़े की टीम ने आरक्षित वन में अवैध चराई नहीं होने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं.
* वन संपदा पर ट्रैप कैमरे की नजर
भेड़ों के झुंड को रिजर्व फॉरेस्ट में घुसने से रोकने के लिए चिरोड़ी वनविभाग ने इलाके में ट्रैप कैमरा लगाया है. चिरोड़ी सर्कल में टीम कड़ी निगरानी रख रही है और ट्रैप कैमरा भी लगाया गया है.

Back to top button