एक हजार से अधिक युवाओं की एंट्री

नमो युवा रन स्पर्धा कल सबेरे 6 बजे होगी स्टार्ट

* भाजपा युवा मोर्चा द्बारा आयोजन
अमरावती /दि.29 – भाजपा युवा मोर्चा द्बारा सेवा पखवाडा अंतर्गत कल 30 सितंबर को सबेरे 6 बजे से राठी हाइस्कूल मैदान से महिला और पुरूष इस प्रकार दो गुट में 3 और 5 किमी दौड अर्थात नमो युवा रन स्पर्धा रखी गई है जिसमें आज दोपहर तक 700 प्रविष्ठीयां प्राप्त हो जाने की जानकारी संयोजक आकाश पाटिल ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दो समुहों में 6-6 पुरस्कार रखे गए हैं. 1 हजार एंट्री होने का विश्वास आकाश पाटिल ने व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सहभागी को टीशर्ट और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. 16 वर्ष से अधिक आयु के युवा इस मैराथन में भाग ले सकते हैं. पुरूष में प्रथम पुरस्कार 11000, द्बितीय 7000, तृतीय 5000, चतुर्थ 3000, पांचवा 2000, छटवा 1000 तथा महिला में प्रथम पुरस्कार 7000, द्बितीय 5000, तृतीय 4000, चतुर्थ 3000, पांचवा 2000, छटवा 1000 रुपए नकद इनाम दिया जाएगा.
भाजयुमो कि ओर से बताया गया है कि सांसद और विधायक युवा रन के समय और पुरस्कार वितरण में उपस्थित रहेंगे. सर्वश्री विक्की शर्मा, प्रवीण रूद्रकार, आदित्य खैरकर, भूषण हरकूट, शुभ साहू, अक्षय भोगल, आकाश पाटिल, कीर्तिदीप सराफ, ऋषिकेश तेलकर, श्रीतेज धनोरकर, श्याम साहू, उमंग मोंगा सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत आयोजित मैराथन स्पर्धा को सफल बनाने जुटे है. पुरूष 5 किमी दौड का रूट पंचवटी चौक से आरटीओ ऑफीस, बचत भवन, गर्ल्स हाइस्कूल चौक, कलेक्टर ऑफीस, इर्विन चौक, गणेशदास राठी स्कूल रहेगा. महिलाओं की तीन किमी दौड का मार्ग पंचवटी, आरटीओ ऑफीस, बचत भवन, गल्स हाइस्कूल चौक, कलेक्टर ऑफीस, गणेशदास राठी स्कूल रहेगा.

 

Back to top button