प्रभाग क्रमांक 7 की त्रुटी की गई दुरूस्त
मनपा के भूतपूर्व विरोधी पक्ष नेता संजय अग्रवाल ने दर्ज की थी आपत्ति

अमरावती /दि.14- प्रभाग क्रमांक 7 जवाहर स्टेडियम (श्रीकृष्णपेठ) परिसर को नई प्रभागरचना के मुताबिक दो भागों में विभाजित किया गया था. इस बाबत मनपा के भूतपूर्व विरोधी पक्ष नेता खापर्डे बगीचा परिसर निवासी संजय अग्रवाल ने आपत्ति दर्ज की थी. इस आपत्ति के बाद मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने श्रीकृष्णपेठ परिसर एकत्रित कर नई रचना घोषित की हैं.
मनपा के भूतपूर्व विरोधी पक्ष नेता संजय अग्रवाल ने आगामी मनपा चुनाव के लिए घोषित हुई प्रभाग रचना में प्रभाग क्रमांक 7 जवाहर स्टेडियम (श्रीकृष्णपेठ) बाबत आपत्ति दर्ज की थी. उन्होंने दर्ज की आपत्ति में बताया था कि राज्य चुनाव आयोग द्बारा दिए गए नियम के मुताबिक प्रभाग रचना न होते हुए मुख्य मार्ग पार कर छोटी गलियों से प्रभागरचना की गई हैं. उदाहरण के तौर पर उन्होंने उल्लेख किया था की इर्विन से जुना कॉटर्न मार्केट से शेगांव नाका यह 100 फीट का रोड नैसर्गिक सीमा रहने के बावजूद उसे पार कर श्रीकृष्ण पेठ परिसर से काफी छोटे रोड से प्रभाग की सीमा तय की गई हैं. जो कि नियम के विरोध में हैं. मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने इस बात को मंजूर कर दो भागों में विभाजित किया गया परिसर एकत्रित किया और नई रचना घोषित की. संजय अग्रवाल ने यह दुरूस्ती करने पर शासन व प्रशासन का आभार माना हैं.





