अंबाडा में 16 सार्वजनिक मंडलों की स्थापना

गणेशोत्सव का गांव में उत्साह

अंबाडा/ दि. 29 – मोर्शी तहसील का अंबाडा गांव अपने गणेशोत्सव के लिए प्रसिध्द है. इस बार भी उत्साह और उमंग से उत्सव की शुरूआत हुई. 16 सार्वजनिक मंडलों में श्री की श्रध्दापूर्वक प्राण प्रतिष्ठा मंगलमय वातावरण में की गई. गणपति बाप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया के जयघोष से संपूर्ण गांव गूंज उठा. कार्यकर्ताओं ने भव्य लाइटिंग और आकर्षक झांकियों से सजावट की है.
रामराज्य गणेश मंडल, बालकृष्ण मंडल, गजानन सर्वोदय मंडल सहित मंडलों ने बस स्टैंड चौक में गणराया के स्वागत में बडा जल्लोेष किया. ढोल ताशे के साथ ही झांझ पथक और पारंपरिक वाद्यों के निनाद में शोभायात्राएं निकाली गर्ई. जिसके साथ ही सैकडों घरो में भी विघ्न विनाशक की स्थापना की गई. फुले गणेश मंडल ने पर्यावरण जतन का संदेश देनेवाली झांकी तैयार की है. भाविक भी मंडल के इस उपक्रम की प्रशंसा कर रहे हैं.
* विसर्जन की भी तैयारी
गणेश विसर्जन आगामी 3 सितंबर को किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि मंडल के पदाधिकारियों ने उसकी तैयारी की है. विसर्जन जुलूस के लिए भंडारा, गोंदिया, पांजरा, नागपुर, अमरावती के प्रसिध्द पथको और ॅम्यूझिकल ग्रुप को बुक किया गया है.

Back to top button