नोटबंदी के बाद भी राज्य में जाली नोटों का जाल

पुणे व भिवंडी है नकली नोट छापने के बडे केंद्र

* खुद सीएम ने विधानसभा में दिया लिखित जवाब
मुंबई/दि.16 – नोटबंदी के बावजूद भी राज्य में नकली नोटों को जमकर चलन में लाया जा रहा है तथा पुणे व भिवंडी जैसे शहर नकली नोट छापने के मुख्य केंद्र बने हुए है, इस आशय का कबूली जवाब आज खुद राज्य के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा लिखित तौर पर विधानसभा में दिया गया. इस बारे में पूछे गए सवाल पर लिखित जानकारी देते हुए सीएम फडणवीस ने बताया कि, पुणे व भिवंडी में बडे पैमाने पर नकली नोटों की छपाई हो रही है और राज्य सरकार नकली नोटों के नेटवर्क से निपटने की चुनौती का पूरी तरह से सामना भी कर रही है.
इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम फडणवीस ने विधानसभा में बताया कि, वर्ष 2020 से अब तक नकली नोटों के संदर्भ में करीब 273 मामले दर्ज हुए है और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 566 लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसे सर्वाधिक मामले पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन तथा भिवंडी शहर के पुलिस थाने में दर्ज हुए है. पुलिस द्वारा अब तक की गई कारवाईयों में लगभग 1 करोड 40 लाख रुपए मूल्य की नकली नोटे जब्त की गई है. जिससे स्पष्ट होता है कि, राज्य में बडे पैमाने पर नकली नोटों को चलन में लाया जा रहा है.

Back to top button