आक्षेप लेने पर भी वोट दूसरे प्रभाग में

काकडे पहुंचे निगमायुक्त के पास

अमरावती/ दि. 26-महापालिका की वोटर लिस्ट को लेकर ढेर सारी शिकायतें हैं. पालिका ने चुनाव आयोग की डेड लाइन पर काम पूरा करने की हडबडी में हजारों वोटर्स के नाम इधर से उधर प्रभागों में कर दिए. ऐसे में सारंग रविकांत काकडेे, प्रभाग 17 गडगडेश्वर ने आज सीधे निगमायुक्त सौम्या शर्मा चांडक से भेंट कर अपनी शिकायत दी. उन्होंने निगमायुक्त को बताया कि प्रभाग की वोटर लिस्ट प्रकाशित होने पर उन्होंने अपना एतराज दर्ज करवाया था. अपनी शिकायत की कॉपी भी उन्होने निगमायुक्त को बतलाई. तब निगमायुक्त ने उपायुक्त को इस संबंध में निर्देश दिए हैं.
काकडे ने अमरावती मंडल को बताया कि वे प्रभाग 17 के 28 वर्षो से निवासी है. गत 25 नवंबर को उन्होंने प्रारूप मतदाता सूची में देखा कि उनके परिवार के चारों नाम प्रभाग 13 की लिस्ट में नंबर 90/ 851 में दर्ज किए गये हैं. तुरंत उन्होंने लिखित शिकायत/ आपत्ति दर्ज की. किंतु 15 दिसंबर को जारी नई फाइनल वोटर लिस्ट में भी काकडे का नाम गडगडेश्वर प्रभाग 17 की सूची में नहीं है. उनका नाम प्रभाग 19 साईनगर अकोली की लिस्ट में 368 नंबर पर डाल दिया गया है. ऐसे में काकडे ने अपना नाम गडगडेश्वर प्रभाग 17 की सूची में रखने का अनुरोध निगमायुक्त से मिलकर किया.
बता दें कि चुनाव में एक- एक वोट की अहमियत होती है. उसी प्रकार जागरूक मतदाता अपने मताधिकार को लेकर भी सजग और संवेदनशील होते हैं. सारंग काकडे ने अमरावती मंडल को बताया कि ऐेसे ढेरों वोटर्स हैं. जिनके नाम उनके अपने प्रभाग सेे दीगर दूसरे प्रभागों में डाल दिए गये हैं. कई वोटर्स को पता भी नहीं है कि उनके नाम कहां चले गये. जिससे वे मतदान के अधिकार से वंचित रह सकते हैं. काकडे ने लोगों से इस विषय में जागरूक होने और आगे आने का भी आवाहन किया. उन्होंने दावा किया किा कम से कम 20 वोटर ऐसे हैं. जो अन्य प्रभाग में भेज दिए गये हैं. जबकि हाल ही में देखा गया है कि पालिका, पंचायत चुनाव में एक- एक वोट का परिणामों पर असर हुआ है.

Back to top button