तकनीकी दौर में भी मुद्रित मीडिया का महत्व कायम : सीपी राकेश ओला
अमरावती श्रमिक पत्रकार संघ के कार्यक्रम में उपस्थिति

* पत्रकार दिवस की दी शुभकामनाएं
* वरिष्ठ पत्रकार मनोहर परिमल को जीवन गौरव पुरस्कार प्रदान
अमरावती/दि.7 -आधुनिक दौर में नई-नई तकनीक आई है. इसके बावजूद मुद्रित मीडिया का महत्व आज भी कायम है. कई बार हमें हमारें गुप्त सूत्रों से पहले ही पत्रकारों द्वारा जानकारी मिलती है. पत्रकारों का नेटवर्क काफी महत्वपूर्ण है. इस शब्दों में पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने पत्रकारिता का महत्व बताया.
अमरावती श्रमिक पत्रकार संघ की ओर से मंगलवार 6 जनवरी को पत्रकार दिन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में सीपी राकेश ओला की उपस्थिति रही. उन्होंने सभी पत्रकारों को पत्रकार दिन की शुभकामनाएं दी. इसके पूर्व दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा का पूजन किया गया. पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल हरणे की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा-चांडक, दै. हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे, दै. विदर्भ मतदार के संपादक एड. दिलीप एडतकर, प्रतिदिन के संपादक प्रवीण आहूजा, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे, श्रमिक पत्रकारों के पुरस्कार चयन समिति के समन्वय डॉ. विलास नांदुरकर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा-चांडक ने उपस्थितों से संवाद करते हुए कहा कि, मराठी पत्रकारिता का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर आयुक्त ने सभी से आगामी मनपा चुनाव मतदान करने का आवाहन किया.
कार्यक्रम दौरान अमरावती श्रमिक पत्रकार संघ का इस वर्ष दिया जाने वाला जीवन गौरव पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार मनोहर परिमल को प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके साथही स्वप्नील उमप, प्रवीण कपिले, प्रदीप भाकरे, योगिनी अर्डक को पत्रकारिता पुरस्कार दिया गया.
तथा कौन बनेगा करोडपति इस शो में सहभागी होने पर दै. पुण्यनगरी के जिला प्रतिनिधि सुनील धर्माले एवं उनकी धर्मपत्नी को इस समारोह में सम्मानित किया गया.





