आखिरकार थिलोरी में कांजीहाउस का होगा निर्माण

ग्रामवासियों ने दी थी आक्रामक चेतावनी

* ग्रामविकास अधिकारी ने प्रशासकीय मंजूरी का दिया पत्र
दर्यापुर/दि.17तहसील के सबसे बडे गांव थिलोरी में विगत 2 वर्षों से कांजीहाउस नहीं रहने से पशुओं के कारण किसानों का भारी नुकसान हो रहा है. ग्राम वासियों ने इस बारे में ग्राम पंचायत प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया था, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं गई. समस्या गंभीर होने से आखिरकार ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में पशुओं को छोडने की आक्रामक भूमिका लेने के बाद ग्रामपंचायत के ग्रामविकास अधिकारी पी.एन.चारथड के माध्यम से ग्रामवासियों को कांजीहाउस निर्माण की प्रशासकीय मंजूरी दिलवाई. तथा मंजूरी का पत्र सौंपा. कांजीहाउस का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक सचिव ने पशुओं के लिए गांव में किराए पर कांजीहाउस उपलब्ध कराया. इसके लिए थिलोरी के ग्रामवासियों ने ग्रापं सचिव पी. एन. चारथड का आभार व्यक्त किया. इस समय अमित पाटील होले, इंजी. अनिकेत वाकपांजर, प्रा. अनिरुद्ध होले, प्रमोद पाटील होले, अनिल पाटील होले, शुभम बावनेर, सतीश चुडे, अनिकेत सुरपाटने, तथा गांव के किसान उपस्थित थे.

Back to top button