शहर का प्रत्येक प्रभाग गंदगी से बजबजाया
भीम ब्रिगेड पहुंची प्रशासक के पास

* राहुल नगर बिच्छू टेकडी का दौरा करने का अनुरोध
अमरावती/ दि. 4-भीम ब्रिगेड ने राजेश वानखडे के नेतृत्व में महापालिका आयुक्त व प्रशासक को शहर के प्रत्येक प्रभाग में व्याप्त गंदगी, कूडे कर्कट के ढेर की शिकायत की. निवेदन में आरोप किया गया कि महापालिका के करोडो रूपए नाहक बरबाद हो रहे हैं. जबकि सभी ऐरिया में गंदगी व्याप्त है. केवल नाम की साफसफाई हो रही है. बारिश के इस सीजन में बीमारियों का खतरा बढ जाने का आरोप भीम ब्रिगेड ने किया. ब्रिगेड ने मनपा आयुक्त से राहुल नगर बिच्छू टेकडी का एक बार दौरा करने का भी अनुरोध किया.
निवेदन में वानखडे के साथ ज्ञानेश्वर रंगारी, विक्रम तसरे, प्रवीण मोहोउ, केवल हिवराले, अमित कुलकर्णी, शुभम राउत, अविनाश जाधव, प्रफुल तंतरपाले, रोशन गवई, अजय खडसे, सोहेल खान, बाबाराव धुर्वे, अजय तायडे, सागर वर्धे, विजय खंडारे, सूरज खिराडे, प्रणय पाटील, सूरज सिरसाठ, दर्शन धांदे आदि उपस्थित थे.





