कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता संविधान रक्षा के लिए कटिबध्द
पूर्वमंत्री यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

* संविधान दिन निमित्त विधानसभा युकां की तरफ से सामूहिक उद्देशिका का वाचन
अमरावती/दि.26- 76 वें संविधान दिन निमित्त भारतीय संविधान का सम्मान करने के लिए अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस की तरफ से संविधान उद्देशिका का सामुहिक वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक स्थित पुतले के पास संपन्न हुआ.
कार्यक्रम के प्रारंभ में भारतीय संविधान के शिल्पकार व संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया गया. पश्चात युवकों ने संविधान उद्देशिका का एकसाथ पठन कर संविधान तत्वों का पालन करने की प्रतिज्ञा की. इस अवसर पर भारत के पहले कृषि मंत्री डॉ. पंजाबराव देशमुख के पुतले को पुष्पहार अर्पित कर आदरांजलि दी गई. कार्यक्रम में यवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. संविधान यह राष्ट्र की आत्मा है और इस आत्मा का जतन करने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है. ऐसा मत उपस्थित मान्यवरों ने व्यक्त किया. इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष बबलू शेखावत, किशोर बोरकर, भेयाजी पवार, जयश्री वानखडे, सुजाता झाडे, वंदनाताई थोरात, शिल्पा राउत, रामेश्वर अभ्यंकर, पंकज मेश्राम, प्रविण मनोहर, समीर जवंजाल, राहुल येवले, अनिकेत ढेंगरे, सागर कलाने, वैभव देशमुख, आशिष यादव, नितीन काले, रवी रायबोले, स्वप्नील मानकर, संकेत साहू, कैलास चव्हाण, धनंजय बोबडे, शुभम हिवसे, श्रेयस धर्माले, चैतन्य गायकवाड, आकाश गेडाम, आकाश धुरटकर, हर्षल साखरकर, कौस्तुभ देशमुख, निशांत देशमुख, प्रफुल्ल तंतरपाले, गोविंद ठाकरे, केदार भेंडे, मोहित भेंडे, शुभम बांबल, प्रियल मोहोड, ओम कुबडे, भूषण डहाके, वेेंकटेश नेरकर, कृणाल गावंडे, रोशन इंगले, जिगर शिंदे, लकी धनाडे, श्रेयस गाडे, प्रसाद पाटिल, सतिश शेंडे, विज्ञान वानखडे, विजय खंडारे, अरूण बनारसे, किशोर रायबोले, मदन गायकवाड, दिनेश हरणे, गौतम वानखडे, अभिजीत मेश्राम, साजील सौदागर, उज्वल काले, आशिष चवरे आदि उपस्थित थे.





