सायंसकोर मैदान के विकास के लिए हर संभव प्रयास

विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

* शहर के ऐतिहासिक मैदान का किया मुआयना
* संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
अमरावती / दि. 11 -शहर के बसस्थानक के सामने स्थित सायंसकोर मैदान यह ऐतिहासिक मैदान है. अनेक राजकीय सभाओं, भव्य दिव्य महोत्सव और सम्मेलन के साथ सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन यहां होते रहता है. देश के बडे- बडे नेताओं ने भी इस मैदान के मंच से संबोधित किया है. अनेकों सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक तथा राजनैतिक समारोह का सायंंसकोर मैदान गवाह बना हुआ है. बढते शहरीकरण की वजह से भी महानगर में खुली जगह उपलब्ध होना यह कठिन बात रहने पर शहर के इस सायंसकोर मैदान ने अपना अस्तित्व व महत्व बनाए रखा है. शहर के मध्य में स्थापित इस ऐतिहासिक सायंसकोर मैदान के हर संभव प्रयास किए जायेंगे और यहां संपूर्ण सुविधाएं देने के लिए मेरी हर संभव प्राथमिकता होगी, ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया.
शहर के सायंसकोर मैदान की खराब हालत के चलते ऐसी खबरें मीडिया में प्रकाशित होने पर उस पार्श्वभूमि पर क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके और विधान परिषद सदस्य संजय खोडके ने 9 अगस्त को सायंस्कोर मैदान का निरीक्षण किया और सभी सुविधाओं की समीक्षा की. इस अवसर पर वे उपस्थितों को संबोधित कर रही थी. मैदान के समीप रहनेवाले तथा शहर के अन्य क्षेत्रों के नागरिक रोजाना यहां मॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं. यहां वाकिंग ट्रैक निर्माण करना, सुरक्षा दीवार पर लोहे के कठडे, सुरक्षा की दृृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाना आवश्यक है.
उसी प्रकार ऑक्सीजन युक्त पौधों का रोपण, प्रकाश की दृष्टि से हायमास्ट लाइट, डेकोरेटिव लैम्प, हरियाली लांग भी यहां आवश्यक है. इसको लेकर जिप प्रशासन ने वैसा प्रस्ताव तैयार कर लोकनिर्माण विभाग के पास भेजे, ऐसी सूचना विधायक सुलभा खोडके ने संबंधितों को दी और साथ ही मैदान का रख रखाव और मरम्मत को लेकर निधि की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसके लिए जिला वार्षिक नियोजन समिति के माध्यम से निधि उपलब्ध होने के लिए स्वतंत्र हेड निर्माण करने का प्रयास करने की भी बात उन्होंने कही.
इस दौरान गुड मॉर्निंग क्लब व स्थानीय नागरिकों की ओर से विधायक सुलभा खोडके और विधायक संजय खोडके का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. सभी से विधायक खोडके दंपत्ति ने सायंस्कोर मैदान के विविध विषयों को लेकर बातचीत की और इसके साथ ही विधायक सुलभा खोडके व संजय खोडके ने रूक्मिणी चौक नगर स्थित सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण किया. शहर के सौंदर्यीकरण में वृध्दि करनेवाले और शहर की ख्याति को पूरक ऐसा सौंदर्यीकरण कर जल्द से जल्द कामों को तेजी से पूर्ण करने के भी निर्देश विधायक सुलभा खोडके ने दिए. इस समय युवा नेता यश खोडके के साथ स्थानीय नागरिक तथा सभी सहयोगी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Back to top button