किसान गटों से जुडेगा प्रत्येक कृषक
जिलाधिकारी का कहना

* कृषि विभाग द्बारा किसानों का सम्मान
अमरावती / दि. 8– कृषि की उत्पादकता बढाकर दुगनी आय करने के लिए किसानों को आधुनिक तंत्रज्ञान की जानकारी होना आवश्यक है. राज्य भर में खेती में होनेवाले विविध प्रयोग और उससे बढी हुई उत्पादकता का जिले में प्रसार होना आवश्यक है. इसके लिए महिला बचत गुट के अनुसार प्रत्येक किसान को जोडा जायेगा, ऐसा जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने कहा.
कृषि विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत उत्पादकता बढाने के लिए कार्यशाला और किसानों का गौरव कार्यक्रम 6 जुलाई को नियोजन भवन में लिया गया है. इस समय कृषि सहसंचालक प्रमोद लहाले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, आत्मा के प्रकल्प संचालक अर्चना निस्ताने, रेश्मि उपसंचालक महेन्द्र ढवले आदि उपस्थित थे.
जिलाधिकारी येरेकर ने कहा आज 50 प्रतिशत जनसंख्या वाले लोग आज खेत पर निर्भर है. केवल 15 प्रतिशत खेती से ही उत्पादन होता है. किसान बाजार पेठ का अभ्यास करके उसनुनसार फसल चुनना आवश्यक है. जिले में संतरा फल फसल के लिए बडे क्षेत्र है. किसानों के स्तर पर फलों का वर्गीकरण होने पर भी अब फलों से पल्प निकालने के तंत्र किसानों को सिखाना पडेगा. कृषि विभाग के वॉट्सअॅप ग्रुप के माध्यम से रोज जानकारी दी जाती है. उसी के साथ किसान गुट से प्रत्येक किसान को जोडकर, तहसील, गावस्तर पर जानकारी पहुंचाई जायेगी. किसानों को जोडने का काम आगामी समय में हाथ में लिया जायेगा. किसानों के विकास के लिए कृषि विभाग स्वयंप्रेरणा से कार्य करें, ऐसा आवाहन उन्होंने इस समय किया.
कृषि में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले अमित कुकडे, गौतम गेडाम, राजाभाउ तिडके, सुभाष तायडे, प्रवीण वैद्य, परशराम भिलावेकर, श्रावण धुर्वे, तोताराम भिलावेकर, स्वप्निल फुंडकर, ओंकार चव्हाण, गजानन गोजरे, संजय सरदार, विनय बोथरा, देविदस ढोके, राहुल निमकर, तुषार माकोडे, शैलेद्र देशमुख, रूपाली ठाकरे, अतुल खरबडे, प्रफुल सांबरतोडे, सुखराम धुर्वे, सुशील काकडे, ललिता महाजन, नीलेश कुरवाडे, अभिषेक आसोले, सहायक कृषि अधिकारी आदि.





