हर हिंदू पैदा करे 3 से 4 बच्चे

पूर्व सांसद नवनीत राणा का अजब-गजब आवाहन

* एक मौलाना के बयान को आधार बनाकर भरी हुंकार
अमरावती/दि.23 – भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा अपने आक्रामक बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर उन्होंने एक विवादास्पद बयान दिया है. एक मुस्लिम मौलाना द्वारा दिए गए बयान का हवाला देते हुए नवनीत राणा ने हिंदू परिवारों में बच्चों की संख्या को लेकर अपना मत रखा है. उनके इस बयान से नए विवाद के पैदा होने की संभावना है. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अमरावती में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मौलाना सैयद कादरी के मुताबिक उनकी 4 बीवियां और 19 बच्चे हैं. उनका उद्देश्य हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाना है. ऐसे में अगर वे लोग बड़ी संख्या में बच्चे पैदा कर रहे हैं. तो फिर हिंदुओं को एक बच्चे पर ही संतुष्ट नहीं रहना चाहिए. बल्कि अब हिंदुओं ने भी कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए. इस अजिबो-गरीब आवाहन के चलते पूर्व सांसद नवनीत राणा के बयान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है.
इसके साथ ही पूर्व सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और मनसे की युति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि, अब मजबूरी का नाम जनाब उद्धव ठाकरे हो गया है. नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनावों में वे अपने कार्यकर्ताओं के लिए बाहर नहीं निकले. उनके साथ कोई भी आए, उनकी स्थिति वही रहने वाली है. नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों से भी बदतर परिणाम मुंबई में उनके लिए देखने को मिलेंगे. साथ ही मुंबई में महानगरपालिका पर महायुति का झंडा फहरेगा, ऐसी उम्मीद भी पूर्व सांसद नवनीत राणा ने व्यक्त की.
इसके अलावा पूर्व सांसद नवनीत राणा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस में हुई फूट और शरद पवार पर भी अपनी राय रखी. उन्होंंने कहा कि शरद पवार महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता हैं और अजित पवार सहित पूरा पवार परिवार उनका निजी परिवार है. अजित पवार पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि भाजपा के साथ जाने की सलाह उन्हें शरद पवार ने ही दी थी. इसलिए अगर दोनों पवार फिर से एक साथ आते हैं, तो यह अच्छी बात है, ऐसा मत नवनीत राणा ने व्यक्त किया.
बता दें कि, इससे पहले अमरावती में एक स्थानीय स्वराज्य संस्था की चुनावी सभा में बोलते हुए पूर्व सांसद नवनीत राणा ने बेहद उग्र भाषा में चेतावनी दी थी. जो कोई भी हमारे धर्म ध्वज को टेढ़ी नजर से देखेगा या उंगली उठाएगा, उसकी उंगलियां काट दी जानी चाहिए. उनके इस बयान को लेकर भी अच्छा-खासा हंगामा मचा हुआ था.

Back to top button