यातायात जाम से सभी परेशान

रेलवे ब्रिज बंद होने से दिक्कत बढी

* घंटा भर पहले निकलना पड रहा घरों से
अमरावती/ दि. 2 – राजकमल रेलवे उडानपुल से आवागमन बंद कर दिए जाने के कारण इर्विन चौक पर ट्रैफिक जाम होना शुरू हो गया है. सुबह- शाम कार्यालय के समय इर्विन चौक पार कर जयस्तंभ चौक तक पहुंचने के लिए डेढ से 2 घंटे लग रहे हैं. वही रेलवे स्टेशन से पंचवटी चौक जाने वाले वाहन चालकों को भी काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा है.
उल्लेखनीय है कि ऐन गणेशोत्सव के मौके पर इस रेलवे पुल पर से आवागमन बंद कर दिए जाने के कारण त्यौहारों के इस सीजन में ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करते-करते अमरावती के नागरिक परेशान हो गये हैं. कार्यालयीन समय पर तो हाल ऐसे हो जाते हैं मानो ट्रैफिक रेंग रहा हो. सुबह ऑफिस जानेवालोें की भीड और शाम को वापस घर लौटनेवालों की भीड के चलते शाम के समय इर्विन चौक से जयस्तंभ चौक तक पहुंचने में डेढ से दो घंटे लग रहे हैं. इस दौरान वाहन चलते नहीं है., बल्कि रूक- रूक कर रेंगते हुए दिखाई देेते है. राजकमल रेलवे पुल पर से आवागमन बंद कर दिए जाने के दूसरे दिन से ही राजकमल चौक से रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बस स्टैंड, जिलाधिकारी कार्यालय व कैम्प की तरफ जानेवाले और इस दिशा से आनेवाले तमाम लोग इर्विन चौक पर जमा हो जाते है. इसके चलते इर्विन चौक पर वाहनों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड लग जाती है और यातायात जाम हो जाता है. इस दौरान इस चौक पर से अगर थोडी देर के लिए भी यातायात की हालत इस कदर बिगडती है कि सुचारू होने में घंटो लग जाते हैं.
* इर्विन चौक पर मेगा ब्लॉक
रेलवे स्टेशन की तरफ से गाडगे नगर जानेवाले वाहन चालकों की हालत और ज्यादा खराब हो जाती है. इन्हें पहले मच्यूरी के पास से लेफ्ट टर्न लेकर मालवीय चौक जाना पडता है और वहां से यू टर्न लेकर वापस इर्विन की तरफ आना पडता है. इसके चलते नागरिकों को करीब डेढ घंटा लग जाता है. क्योंकि इर्विन चौक से लेफ्ट टर्न लेकर पंचवटी चौक की तरफ जानेवालों को भी भीड के चलते खडे रहना पडता है.
डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक के सामने का डिवाइडर कुछ वर्षो पूर्व बंद कर दिए जाने के कारण लोगों को और ज्यादा दिक्कतों को झेलना पड रहा है. फिलहाल इस ट्रैफिक जाम से अमरावतीवासियों को मुक्ति मिलती दिखाई नहीं दे रही है.

* नवरात्रि में राम भरोसे रहेगा ट्रैफिक
गणेशोत्सव में ट्रैफिक की हालत को देखकर यह कहने में कोई दिक्कत नहीं है कि नवरात्रि के दौरान इस जगह का ट्रैफिक राम भरोसे ही रहेगा. क्योंकि इस दौरान अंबादेवी मंदिर में नवरात्र मेले की वजह से जिले ही नहीं बल्कि कई जिले के लोगों का अमरावती में आवागमन बना रहता है. पहले लोग बस स्टैंड पर उतरकर वहां से राजकमल रेलवे पुल होते हुए सीधे अंबादेवी मंदिर पहुंच जाते थे. लेकिन अब उन्हें इर्विन चौक होकर मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए राजकमल चौक पहुंचना पडेगा. इसके चलते इस मार्ग पर ट्रैफिक रामभरोसे ही रहनेवाला है.
अतिक्रमण से मालवीय चौक मुक्त
इस बीच मालवीय चौक पर अतिक्रमण और खडी रहनेवाली गाडियों को हटा दिए जाने से मालवीय चौक साफ दिखाई दे रहा. वही इर्विन चौक पर अभी भी अतिक्रमण मौजूद है. इसके चलते भी ट्रैफिक में दिक्कतें आ रही हैं.

Back to top button